Happy Birthday Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ आज के समय में सिंगिंग के क्षेत्र में जाना माना नाम हैं. उन्होंने कई बेहतरीन गानों और अपनी आवाज से अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बनाई है. नेहा ने 4 साल की उम्र से जगराते में गाना शुरू कर दिया था. उनकी फैमिली का एक दौर ऐसा भी था कि उनकी मां आर्थिक तंगी के चलते नेहा को जन्म नहीं देना चाहती थीं. नेहा ने काफी संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल किया है और जब हासिल किया तो कुछ ऐसा कि जिस सिंगिंग रियलिटी शो से उन्हें रिजेक्ट किया गया था वो उसी की जज बन गईं.


ऋषिकेश में हुआ जन्म
6 जून 1988 में नेहा का जन्म ऋषिकेश की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उनके पेरेंट्स काफी गरीब थे. नेहा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके घर में उनके जन्म के पहले इतनी तंगी थी कि उनकी मां उन्हें जन्म भी नहीं देना चाहती थीं. हालांकि किस्मत उन्हें इस दुनिया में स्टार बनाना चाहती थीं. हुआ भी कुछ ऐसा ही. जब वो थोड़ा बोलना सीखीं तो उन्होंने बहन सोनू कक्कड़ से सिंगिंग सीखी.


4 साल की उम्र से करने लगीं थी जगराते
देखा जाए तो नेहा कक्कड़ ने अपना सिंगिंग करियर 4 साल की उम्र में जगराता करके ही शुरु कर दिया था. बचपन में वो जगराते और छोटे-मोटे प्रोग्राम में गाने लगीं थीं. फिर जब वो बड़ी हुईं तो फैमिली के साथ अपने करियर के लिए दिल्ली आ गईं. इससे भी उन्हें कुछ काम बनता नहीं दिखा तो साल 2004 में वो अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं.


जिस शो को जज करती हैं वहीं से हुईं थीं रिजेक्ट
नेहा का सफर काफी मुश्किल भरा रहा. मुंबई जाकर उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आईडल में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उनका संघर्ष अभी रुका नहीं था. इस शो से सिंगर और शो के जज अनु मलिक ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. 


नहीं तोड़ा हौसला
नेहा ने इन सब के बावजूद कभी अपने हौसले में कमी नहीं आने दी. वो लगातार सिंगिंग करती रहीं और उनकी मेहनत के दम पर उन्हें वो मुकाम भी मिला जो वो डिजर्व करती थीं. उन्होंने फिल्म मीराबाई में कोरस गाकर डेब्यू किया था. आज के समय में वो उसी शो को जज करती हैं जिससे वो रिजेक्ट की गई थीं. सोशल मीडिया पर भी नेहा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 74.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.


यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan के हमशक्ल को देख कंफ्यूज हुए लोग, बोले- 'लगा एसआरके का पुराना वीडियो..'