Happy Birthday Pankaj Tripathi: फिल्मों में अलग अंदाज में एक्टिंग करने वाले पंकज त्रिपाठी हैं जो हर तरह का किरदार परफेक्ट तरीके से करते हैं. उन्हें ऐसा कई वेब सीरीज और फिल्मो में अभिनय करके साबित कर दिया है. पंकज त्रिपाठी ने छोटे से किरदार से अपने करियर की शुरुआत की और लंबे समय तक संघर्ष किया लेकिन मेहनत रंग लाई और आज वो जिस जगह पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए लोग सपने देखते हैं.


5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज में पंकज त्रिपाठी का जन्म हुआ. इनके पिता एक किसान थे और पंकज त्रिपाठी की परवरिश भी बहुत साधारण हुई. आज पंकज त्रिपाठी अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर चलिए उनके संघर्ष की छोटी सी कहानी बताते हैं.


पंकज त्रिपाठी का संघर्ष और पहली फिल्म


स्कूल के समय पंकज त्रिपाठी अपने गांव में होने वाले फेस्टिव नाटकों में लड़की बनते थे. एक्टिंग का शौक इन्हें बचपन से ही था लेकिन इनके पिता इन्हें पढ़ा-लिखाकर अच्छी नौकरी करवाना चाहते थे. 90's में पंकज त्रिपाठी पटना आ गए जहां इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से पढ़ाई की. सात साल यहां रहने के बाद 1998 के आस-पास पंकज दिल्ली आए और यहां नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिए.






इसके साथ ही उन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे कुछ सेकेंड के रोल मिल जाया करते थे. साल 2004 के बाद फिल्म में एक से पांच मिनट के सीन हुआ करते थे जो 'रन', 'ओमकारा', 'बंटी और बबली', 'आक्रोश, 'अग्निपथ' और 'शौर्या' जैसी फिल्में शामिल हैं. पंकज त्रिपाठी इंडस्ट्री में खुद को साबित करना चाहते थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था.


साल 2011 तक पंकज त्रिपाठी को इंडस्ट्री में आए 10 साल हो गए लेकिन पहचान नहीं बनी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी वापसी की योजनाएं बनाने लगे थे कि तभी उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का ऑफर आया और दोनों पार्ट्स में पंकज त्रिपाठी नजर आए और हिट हो गए.


पंकज त्रिपाठी की फिल्में और वेब सीरीज


'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की जबरदस्त सफलता के बाद पंकज त्रिपाठी को पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने 'फुकरे', 'मांझी', 'न्यूटन', 'बरेली की बर्फी', 'फुकरे रिटर्न्स', 'सुपर 30', 'लुका छुप्पी', 'मिमी', 'दिलवाले', 'स्त्री', '83', 'अंग्रेजी मीडियम', 'स्त्री 2', 'मसान', 'फुकरे 3', 'कागज', 'कागज 2', 'ओएमजी 2' जैसी फिल्में की हैं.






वहीं पंकज त्रिपाठी की सबसे बड़ी हिट वेब सीरीज 'मिर्जापुर' है जिसमें ये कालीन भईया नाम से फेमस हो गए. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी ने 'सेक्रेड गेम्स', 'क्रिमिनल जस्टिस', 'गुलकंद टेल्स' जैसी वेब सीरीज भी की है.


पंकज त्रिपाठी की पर्सनल लाइफ


साल 1993 में पंकज त्रिपाठी की मुलाकात मृदुला से एक शादी में हुई थी. उस समय ये दोनों कॉलेज में पढ़ते थे और फिर इनका अफेयर शुरू हुआ. 15 जनवरी 2004 को पंकज-मृदुला की शादी गांव में ही हुई लेकिन जब पंकज त्रिपाठी कुछ पैसा कमाने लगे तब वाइफ को मुंबई बुला लिए. साल 2006 में पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाटी को एक बेटी हुई जिसका नाम आशी त्रिपाठी है. 


यह भी पढ़ें: 'रॉकस्टार' के सेट पर Ranbir Kapoor ने गाया ऐसा गाना, वीडियो देख यूजर्स बोले- 'ये सुनके नादान परिंदे घर से भाग गए होंगे'