Birthday Special Payal Rajput: हिंदी, पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में अपने हुस्न और एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली मशहूर फिल्म अभिनेत्री (Actress) पायल राजपूत आज अपने 30वें जन्मदिन (Birthday) को मना रही हैं. आज ही के दिन दिल्ली (Delhi) में साल 1992 में दिल्ली में जन्मीं पायल राजपूत आए दिन अपने लुक्स, स्टाइल और इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पायल के आज बर्थडे के मौके पर आइए जानते है कि किस किस मौके पर एक्ट्रेस लाइमलाइट में आ चुकी हैं.
कई बार आ चुकी हैं सुर्खियों में
पायल आए दिन इंस्टाग्राम पर आग लगाती रहती हैं. पायल अपने ही अंदाज में इंस्टाग्राम पर धमाल मचाती है. कभी वो बस तकिये के साथ फोटो शेयर कर देती है तो कभी अखबार के साथ और कभी अपनी किसी और अदा के साथ फोटो अपलोड करने में जरा सा भी परहेज नहीं करती हैं. एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनके 4 मिलियन फोलोअर्स हैं. पायल के फैंस को हमेशान उनके नए-नए फोटोज और वीडियोज का दिल से इंतजार रहता है.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
पायल राजपूत (Payal Rajput) ने अपने बेहतरीन फिल्मी करियर में 'वीरे दी वेडिंग (Veerey Ki Wedding)', 'मिस्टर एंड मिसेज 420 रिटर्न (Mr & Mrs 420 Returns)', 'आरडीएक्स लव (RDX Love)', 'आरएक्स 100 (RX 100)' और 'डिस्को राजा (Disco Raja)' जैसी हिंदी, पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. फिल्मों के अलावा पायल 'सपनों से भरे नैना (Sapnon Se Bhare Naina)', 'ये है आशिकी (Yeh Hai Aashiqui)', 'गुस्ताख दिल (Gustakh Dil)' और 'प्यार तूने क्या किया (Pyaar Tune Kya Kiya)' जैसे कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं. फिल्मों और टीवी के साथ पायल मशहूर म्यूजिक एल्बम 'बादल बरसे (Baadal Barse)' में अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को घायल कर चुकी हैं. फिलहाल इन दिनों पायल अपने काम को लेकर काफी बिजी चल रही हैं.