नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इस खास मौके पर पूरा देश उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है. इस खास मौके पर आज बॉलीवुड से भी बड़ा ऐलान हो सकता है. ऐसी खबरें हैं कि आज पीएम मोदी पर फिल्म बनाने का ऐलान बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली कर सकते है. काफी समय से इसकी चर्चा है.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक ये करीब एक घंटे की एक स्पेशल फिल्म हो सकती है जिसका टाइटल 'मन बैरागी' (Mann Bairagi) रखा गया है. इसमें पीएम मोदी की ज़िंदगी की उन बातों को दिखाया जाएगा जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.
Birthday: कभी सरदार सरोवर बांध के लिए पीएम मोदी ने रखा था तीन दिन उपवास, जानिए क्या है इसकी
इस फिल्म को महावीर जैन और भंसाली प्रोड्यूस करने वाले हैं. इसकी कहानी संजय त्रिपाठी ने लिखी है.
इस फिल्म बनाने के लिए भंसाली कैसे प्रेरित हुए? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''ये कहानी बहुत रिसर्च के बाद लिखी गई है. इसमें यंग मोदी की ज़िंदगी के टर्निंग प्वाइंट की कहानी लिखी गई है. मुझे लगा कि ये ऐसी कहानी है जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं और इसे बताया जाना चाहिए.''
यह भी पढ़ें- Narendra Modi Birthday: गुजरात के वडनगर से PMO तक, PM मोदी की कहानी संघर्ष और साहस को बयां करती है
वहीं इसे लिखने वाले संजय त्रिपाठी का कहना है कि उनके लिए ये एक ह्यूमन इंटरेस्ट स्टोरी है.
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. आज बाहुबली एक्टर प्रभास इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज करेंगे.
देखें- PM Modi Birthday: देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहतरीन भाषण
आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी पर पिछले साल फिल्म रिलीज हुई जिसमें विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में थे. काफी विवाद के बाद ये फिल्म रिलीज हुई लेकिन कुछ खास पसंद नहीं की गई. इसके अलावा Eros Now पीएम मोदी की ज़िंदगी पर एक वेब सीरिज भी बना चुका है.
PM Modi Birthday: देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहतरीन भाषण | जन्मदिन विशेष