Happy Birthday Prem Chopra: 70's में एक ऐसा विलेन बॉलीवुड में आया था जिसने इंडस्ट्री के बड़े विलेन्स को टक्कर दी. इनके एक ही डायलॉग ने धूम मचा दी थी और फिर बाद में इनके कई दूसरे डायलॉग्स भी फेमस हुए. 'नंगा नहाएगा क्या और निचोड़ेगा क्या' और 'कल भला तो हो भला' जैसे डायलॉग्स को अपने अंदाज में बोलने वाले प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं.


प्रेम चोपड़ को लेकर आम जनता में दीवानगी काफी रही है. 'बॉबी' (1973) का एक डायलॉग जिसने प्रेम चोपड़ा को फेमस कर दिया था लेकिन यही डायलॉग रेलवे के लिए मुसीबत भी बना. ये किस्सा प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था.






प्रेम चोपड़ा का डायलॉग कैसे बना मुसीबत?


बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान प्रेम चोपड़ा ने अपने कई किस्से बताए. लेकिन सबसे दिलचस्प किस्सा ट्रेन वाला था. फिल्म बॉबी में प्रेम चोपड़ा का डायलॉग था 'प्रेम....प्रेम नाम है मेरा...प्रेम चोपड़ा.' ये डायलॉग बोलने के बाद एक्टर ने किस्सा बताया. प्रेम चोपड़ा ने कहा था कि एक बार वो सुपरफास्ट ट्रेन में सफर कर रहे थे और ट्रेन के लोगों को इस बारे में पता चल गया. फिर क्या था लोगों ने उनसे बार-बार उसी डायलॉग की फरमाइश की और उसे प्लेटफॉर्म पर उसी अंदाज में बोलने को कहते थे.


प्रेम चोपड़ा ने बताया कि सुपरफास्ट ट्रेन जो किसी किसी स्टेशन पर रुकती है उसे बार-बार स्टेशन पर रुकना पड़ रहा था क्योंकि अंदर बैठे लोगों का शोर ऐसा करने पर रेलवे को मजबूर कर रहा था. ये सिलिसिला आखिरी स्टेशन तक चल रहा और फिर उन्होंने सोचा कि वो ट्रेन से सफर को अब इग्नोर करेंगे वरना इंडियन रेलवे को परेशानी होगी.


कैसे मिला था 'बॉबी' में रोल?


प्रेम चोपड़ा ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि बॉबी में उन्हें एक लड़के का रोल मिला था जिसका नाम भी प्रेम चोपड़ा ही होता है. एक पार्टी में राज कपूर ने उन्हें देखा और कहा, 'तुम मेरी अगली फिल्म में काम करोगे.' प्रेम चोपड़ा इस बात से खुश हो गए और पूछने लगे कि उनका रोल क्या होगा, फिल्म कौन सी होगी और भी बहुत कुछ लेकिन राज कपूर ने 'बताएंगे बताएंगे' कहा और चले गए. 



प्रेम चोपड़ा ने कहा, 'एक दिन खबर मिली कि मुझे पुणे राज कपूर ने बुलाया है. मैं पहुंचा तो वहां ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया खड़े हैं. फिर राज कपूर साब ने कहा कि मेरा विलेन का रोल है और मेरा डायलॉग यही एक है. मैं हैरान हुआ और बोला सिर्फ एक डायलॉग. तो राज साब बोले ये एक ही डायलॉग तुम्हे हमेशा के लिए फेमस कर देगा. मैंने मन में कहा क्या बोल रहे हैं. लेकिन उनकी बात सही साबित हुई.' 'प्रेम....प्रेम नाम है मेरा...प्रेम चोपड़ा', ने एक्टर को पहचान दी और फिर इंडस्ट्री में उन्होंने ढेरों फिल्में कीं जिनमें वो विलेन बने.


प्रेम चोपड़ा ने कितनी फिल्में कीं?


23 सितंबर 1935 को ब्रिटिश इंडिया के लाहौर (अब पाकिस्तान में) में जन्में प्रेम चोपड़ा पंजाबी परिवार को बिलॉन्ग करते हैं. इन्होंने 1969 में उमा चोपड़ा से शादी की थी जिनसे इन्हें तीन बेटियां प्रेरणा, पुनिता और रतिका हुईं. प्रेरणा ने एक्टर सरमन जोशी से शादी की है.


88 वर्षीय प्रेम चोपड़ा आज भी किसी ना किसी इवेंट में नजर आ जाते हैं. प्रेम चोपड़ा ने 1960 में फिल्म मुड़ मुड़ के ना देख से डेब्यू किया था. प्रेम चोपड़ा ने अपने अब तक के करियर में 125 के आस-पास फिल्में कीं जिनमें से ज्यादातर में विलेन ही बने.


यह भी पढ़ें: Kajol की मां Tanuja की ये 7 क्लासिक फिल्में एक बार जरूर देखें, OTT पर हैं अवेलेबल, फटाफट निपटा लें