मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने शनिवार को अपने पति और कारोबारी राज कुंद्रा के 42 वें जन्मदिन के मौके पर दिल को छू लेने वाला संदेश शेयर किया. शिल्पा ने कहा कि वह राज को जीवनसाथी के रूप में पाकर बहुत खुश हैं.
शिल्पा ने शुक्रवार रात इंस्टाग्राम पर राज के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे मुछ्छड़ कुकी '! राज कुंद्रा मैने अपनी जिंदगी में तुम्हें जीवनसाथी के रूप में पाया है. 100 जन्मों में, 100 दुनियाओं में और 100 रूपों में मैं तुम्हें ढूंढ़ निकालूंगी. ढूंढूंगी और फिर से तुम्हें ही चुनूंगी..बार-बार. खुश रहो."
शिल्पा ने फरवरी 2009 में राज के साथ डेटिंग शुरू की थी. वह शिल्पा के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक थे. नवम्बर 2009 में दोनों की शादी हुई और उनका एक बेटा वियान राज कुंद्रा है.