Happy Birthday: रवीना टंडन को 'KGF चैप्टर 2' के मेकर्स ने दी खास अंदाज में बधाई, जारी किया एक्ट्रेस का First Look
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के जन्मदिन पर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के मेकर्स ने एक्ट्रेस का फर्स्टलुक जारी किया है. फिल्म में वह रमिका सेन का किरदार निभा रही हैं. मेकर्स ने उनके किरदार के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
आज एक्ट्रेस रवीना टंडन का 46वां जन्मदिन है. इस मौके पर फिल्म 'केजीएफः चैप्टर 2' के मेकर्स ने रवीना टंडन का फर्स्ट लुक जारी किया है. रवीना के इस फर्स्ट लुक को देखकर हर कोई हैरान है. रवीना फिल्म में रमिका सेन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. फर्स्टलुक में वो बिल्कुल अलग अंदाज और विश्वास भरी हुई दिखाई दे रही हैं.
रवीना टंडन के बर्थडे पर मेकर्स ने उन्हें बधाई दी है. मेकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर रवीना का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा,"पावर हाउस रमिका सेन, रवीना टंडन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं." मेकर्स ने हैशटैग के साथ केजीएपी चैप्टर 2 भी लिखा है. रवीना टंडन का फर्स्टलुक बहुत ही कमाल का है. इसमें उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है. उनके बैकग्राउंड में कई लोग बैठे हैं, ऐसा लग रहा है किसी विधानसभा या संसद का सेट है.
फैंस भी दे रहे हैं शुभकामनाएंTHE Gavel to brutality!!!
Wishing the powerhouse #RamikaSen, @TandonRaveena a very Happy Birthday. #KGFChapter2@VKiragandur @TheNameIsYash @prashanth_neel@SrinidhiShetty7 @duttsanjay @Karthik1423@excelmovies @ritesh_sid @AAFilmsIndia @FarOutAkhtar@VaaraahiCC @hombalefilms pic.twitter.com/8K1LD7row1 — Hombale Films (@hombalefilms) October 26, 2020
रवीना के इस लुक को देखकर लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं और जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इससे पहले रवीना एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने फिल्म में काम के लिए हां बोल दिया है. उन्होंने कहा,"केजीएफ की टीम से मेरी बात चल रही और कई बात भी नहीं हुई और मैं फिल्म की स्टोरी लाइन से काफी प्रभावित थी. प्रशांत ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई, तब तक मैंने केजीएफ का पहला पार्ट नहीं देखा था."
पावरफुल है किरदार
रवीना ने आगे कहा,"बाद में, जब मैंने फिल्म देखी, मैं काफी प्रभावित हुई, ये नए तरह का सिनेमा अप्रोच था. यह मेरे लिए समझना बहुत जरूरी है और जिससे दूसरे पार्ट में अपने परफॉर्मेंस को बेहतर क सकूं. मेरे केरेक्टर काफी पावरफुल है जिसकी वजह से मैं इसे ना नहीं कर पाईं. " फिल्म में संजय दत्त भी होंगे, जो अधीरा का किरदार निभाएंगे. फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद में होगी और संजय दत्त यहां से इसकी टीम को ज्वाइन करेंगे.
ये भी पढ़ें-
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने छोड़ी स्मोकिंग, सिगरेट पीते हुए इंटरनेट पर वायरल हुआ था वीडियो
रामदास आठवले की RPI में शामिल हुईं पायल घोष, बनेंगी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष