नई दिल्ली: महाराष्ट्र के एक राजनीतिक परिवार में जन्मे रितेश देशमुख ने एक्टिंग को अपना लक्ष्य बनाते हुए हिंदी व मराठी सिनेमा में बखूबी अपनी अदाकारी का जादू चलाया है. उन्होंने अपने लंबे करियर में 'क्या कूल है हम', 'हे बेबी', 'धमाल', 'हाउसलफुल', 'तेरे नाल लव हो गया' और 'मस्ती' जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया.
महाराष्ट्र के लातूर में 1978 को जन्मे रितेश ने अपना फिल्मी करियर 2003 में विजय भास्कर की फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से शुरू किया था. खास बात है कि अपनी पहली फिल्म में ही उन्हें अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म से हालांकि रितेश को वह लोकप्रियता नहीं मिली, जो उसके बाद 2004 में कॉमर्सियल रूप से सफल रही कॉमेडी फिल्म 'मस्ती' और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 'बर्दाश्त' से मिली.
'मस्ती' ने रितेश को फिल्म फेयर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता सहित कई समारोहों में नामांकन दिलाया.
रितेश एक दशक से ज्यादा समय से भारतीय फिल्म जगत का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अभी तक बहुत ज्यादा कामयाबी तो हासिल नहीं की है, लेकिन उन्होंने 'ग्रैंड मस्ती', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' 'हाउसफुल 2', 'हाउसफुल 3', 'बैंगिस्तान', 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'डबल धमाल', 'जाने कहां से आई है', 'अलादीन', 'अपना सपना मनी मनी' और 'एक विलेन' जैसी कई फिल्में की हैं.
महाराष्ट्र के दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और उनकी पत्नी वैशाली देशमुख के बेटे रितेश अपने दोनों भाइयों से इतर राजनीति से दूर ही रहे हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक आर्किटेक्ट (वास्तुकार) के रूप में की थी.
रितेश ने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की और उसके बाद एक विदेशी आर्किटेक्ट फर्म के साथ जुड़कर एक साल तक प्रैक्टिस की. फिल्मों में अभिनय और फिल्म कंपनी के साथ ही रितेश एक आर्किटेक्चरल एंड इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म 'इवोल्यूशन्स' भी चलाते हैं.
रितेश ने 2013 में मराठी फिल्म 'बालक पालक' का निर्माण करते हुए एक प्रोडक्शन हाउस 'मुंबई फिल्म कंपनी' की शुरुआत की थी. 'बालक-पालक' फिल्म को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया था. इस फिल्म से एक निर्माता के तौर पर नई भूमिका की शुरुआत करने वाले रितेश ने इसी साल 'लय भारी' से मराठी फिल्मों में भी अभिनय की नई पारी शुरू की.
उन्होंने इसी साल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में 'वीर मराठी' क्रिकेट टीम को भी लांच किया, जिसके सह-मालिक उनके भाई धीरज देशमुख हैं और इसकी ब्रांड एंबेसडर रितेश की पत्नी जेनेलिया डिसूजा हैं.
रितेश 2 फरवरी, 2012 को अपनी मित्र व बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. ईसाई परिवार से ताल्लुख रखने वाली जेनेलिया और हिंदू परिवार के रितेश ने पहले हिंदू और फिर ईसाई दोनों धर्मो के रीति-रिवाज से शादी की. रितेश-जेनेलिया का 25 नवंबर, 2014 में एक बेटा हुआ.
यह साल रितेश के लिए बहुत खास रहा है. इस साल न केवल उनकी फिल्म 'हाउसफुल 3' ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल की, बल्कि 1 जून को रितेश के घर उनके दूसरे बेटे ने भी जन्म लिया.
बर्थडे स्पेशल: रितेश देशमुख आर्किटेक्ट से बन गए अभिनेता
एजेंसी
Updated at:
16 Dec 2016 11:38 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -