Happy Birthday Sachin Pilgaonkar: 'नदिया के पार' एक ऐसी फिल्म थी जिसकी भाषा तो भोजपुरी जैसी थी लेकिन हिंदी दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया. राजश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म का हिंदी रीमेक बाद में 'हम आपके हैं कौन' (1994) के नाम से बना. 'नदिया के पार' में सचिन पिलगांवकर ने कमाल का काम किया था और इसके बाद इन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी.


'कौन दिसा में लेके चला रे', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'अखियों के झरोखों से' जैसे सदाबहार गानों से फेमस हुए सचिन पिलगांवकर ने कई मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल में भी काम किया. सचिन ने कम उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला.


कौन हैं सचिन पिलगांवकर?


17 अगस्त 1957 को मुंबई में सचिन पिलगांवकर का जन्म मराठी सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ. इनके पिता शरद पिलगांवकर थे जो फिल्म प्रोड्यूसर थे और उनका प्रिटिंग का भी बिजनेस था. अपने पिता से फिल्मों की बारीकी सीखने के बाद सचिन ने बहुत ही कम उम्र में बतौर चाइल्ड एक्टर करियर की शुरुआत कर दी थी. बाद में एक्टर, डायरेक्टर, एंकर और प्रोड्यूसर के तौर पर अपना करियर जमाया.






सचिन पिलगांवकर की वाइफ और बेटी


साल 1985 में अपनी उम्र से लगभग 10 साल छोटी एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर के साथ शादी की थी. सचिन और सुप्रिया की लव मैरिज हुई और आज भी ये साथ हैं. इन्हें एक बेटी श्रिया पिलगांवकर हुईं जो ओटीटी स्टार मानी जाती हैं. इन्हें आपने 'मिर्जापुर' के पहले सीजन में स्वीटी का रोल करते देखा होगा. इसके अलावा श्रिया ने फिल्म फैन (2015) में भी काम किया जिसमें वो शाहरुख खान के अपोजिट नजर आती हैं.


सचिन पिलगांवकर की फिल्में


कपिल शर्मा के शो में सचिन पिलगांवकर ने बताया था कि 5 साल की उम्र में उन्हें  एक्टिंग के लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन से नेशनल अवॉर्ड मिला था. उसी फंक्शन में चाचा नेहरू भी बैठे थे जिन्होंने उन्हें अपने कुर्ते में लगे लाल गुलाब को निकालकर सचिन को दिया और आगे ऐसे ही बेहतरीन काम करने के लिए प्रोत्साहित किया था.



सचिन ने 'गीत गाता चल', 'अखियों के झरोखों से', 'नदिया के पार', 'बालिका वधू', 'कॉलेज गर्ल', 'सत्ते पे सत्ता' और 'जिद' जैसी कई हिंदी फिल्में कीं. सचिन ने राजश्री प्रोडक्शन की ढेरों फिल्में कीं जिनमें से ज्यादातर हिट रहीं. सचिन मराठी सिनेमा के सुपरस्टार हैं लेकिन हिंदी सिनेमा में भी उनका नाम कोई छोटा-मोटा नहीं है. उन्होंने कई यादगार फिल्में और किरदार निभाए हैं.


यह भी पढ़ें: Border 2 Big Update: 'बॉर्डर 2' को लेकर बड़ी अपडेट, 'स्त्री 2' में धमाल मचाने वाला ये एक्टर देगा फिल्म में सनी देओल का साथ