नई दिल्ली: हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी आज अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आर्केस्ट्रा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी कभी स्टेज शो तो कभी फिल्मों में आइटम सॉन्ग की वजह से हर तरफ छाई रहती हैं. 'अपने आख्यां के काजल' से सभी को कायल बनाने वाली सपना के बारे में उनके बर्थडे के मौके पर जानें कुछ खास बातें-

  • इस मशहूर सिंगर और डांसर का जन्म हरियाणा के रोहतक में 25 सितंबर, 1990 को हुआ था.

  • उनके पिता एक निजी कंपनी कर्मचारी थे. साल 2008 में ही सपना के पिता का देहांत हो गया था, तब वह महज 18 साल की थी. इसके बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधो पर आ गई.

  • ऑर्केस्ट्रा से करियर की शुरुआत लेकिन 'सॉलिड बॉडी रे' गाने से मिली शोहरत

  • अब तक 20 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं.

  • स्टेज पर वो इतना कातिलाना डांस करती हैं उन्हें देखने वाले थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं

  • उनका सबसे मशहूर गाना है- तेरी आख्यां का यों काजल. ये गाना हरियाणा ही नहीं पूरे देश में काफी पॉपुलर है.

  • 2016 में जातिसूचक शब्दों के कारण विवादों में आईं. इसके बाद उन पर FIR दर्ज हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि आत्महत्या की भी कोशिश की.

  • सपना के सुसाइड करने की खबर ने हर तरफ खलबली मचा दी. इसके बाद उन्हें बिग बॉस 11 में एंट्री मिली. यहां पहुंचते ही उनके लिए कामयाबी का रास्ता खुला. शो से बाहर आते ही उनके पारस ऑफर्स की भरमार लग गई.

  • 'नानू की जानू' में आइटम सॉन्ग से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वीरे की वेडिंग फिल्म के सॉन्ग 'हट जा ताऊ' में नजर आई .

  • जल्द ही 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' फिल्म में नज़र आएंगी.