Birthday Special: 'स्वर्ग' से लेकर 'देख तमाशा देख' तक, इन फिल्मों में सतीश कौशिक ने निभाए ये दमदार किरदार
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक का आज 65वां जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको उनके पांच बेहतरीन किरदारों के बताने जा रहे हैं, जो ये साबित करते हैं कि वह सच में बड़े एक्टर हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का आज जन्मदिन है. वह 65 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म 'मासूम' से किया था. इस फिल्म के वह अस्सिटेंट डायरेक्टर थे. फिल्म 'जाने भी दो यारों' में सतीश कौशिक ने एक्टिंग के साथ-साथ इसके डायलॉग्स भी लिखे.
सतीश कौशिक ने बतौर एक्टर कई अहम किरदार निभाएं हैं. उन्होंने कई सपोर्टिंग रोल के साथ-साथ विलेन का किरदार भी निभाया. ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने बतौर कॉमेडियन एक्टर काम किया. यहां हम आपको उनके पांच बेहतरीन किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस क्रम में सबसे पहले नाम 'मि. इंडिया' का आता है. इस फिल्म में उन्होंने उन्होंने कैलेंडर का किरदार निभाया था. फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में थे. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया.
साल 1990 में आई 'स्वर्ग' में भी उन्होंने बेहद कमाल का किरदार निभाया. इस फिल्म में वह गोविंदा के सपोर्टिंग किरदार में दिखाई दिए. उनके डायलॉग्स भी काफी हिट हुए.
साल 1996 में गोविंदा, तब्बू और करिश्मा कपूर स्टारर 'साजन चले ससुराल' में उन्होंने मुथु स्वामी किरदार निभाया. सतीश कौशिक के किरदार को काफी पसंद किया गया. उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की रही.
साल 1997 में आई अक्षय कुमार स्टारर 'फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' में सतीश कौशिक ने ज्योतिष का किरदार निभाया था. इसमें उन्होंने अक्षय कुमार के मामा का किरदार निभाया था.
साल 2014 में आई फिल्म 'देख तमाशा देख' सतीश कौशिक लीड रोल में थे. फिल्म में सतीश मुथासेठ के किरदार में थे. फिल्म राजनीति और समाज में फैली कुरीतियों पर तंज था.
ये भी पढ़ें-
पार्थ समथान ने उनकी चॉकलेट बॉय इमेज को तोड़ने के लिए एकता कपूर को दिया धन्यवाद
Jwala Gutta Wedding: एक्टर Vishnu Vishal के साथ 22 अप्रैल को शादी रचाएंगी Jwala Gutta