अक्सर हिट फिल्में देने के बाद भी कई सितारों को आगे काम नहीं मिल पाता है. कुछ एक्टर हार मानकर फिल्म लाइन ही छोड़ देते हैं तो कुछ ओटीटी की तरफ रुख लेते हैं. उनमें से एक एक्टर हैं शरमन जोशी जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन पिछले कई सालों से बड़े पर्दे पर उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. हालांकि, ओटीटी पर शरमन जोशी एक के बाद एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं.
शरमन जोशी का शुरुआती करियर तो अच्छा रहा लेकिन एक ब्लॉकबस्टर फिल्म आई जिसके बाद उन्हें काम कम मिलने लगा. शरमन जोशी इस साल अपना 45वां बर्थडे मनाएंगे और इस मौके पर आपको उनसे शुरुआती संघर्ष, सफलता और फैमिली के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे.
शरमन जोशी का फैमिली बैकग्राउंड
28 अप्रैल 1979 को नागपुर में शरमन जोशी का जन्म एक गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ था. शरमन के पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर्स आर्टिस्ट थे, वहीं इनकी मां सरिता भोसले जोशी मराठी थिएटर आर्टिस्ट रही हैं. शरमन की बहन एक्ट्रेस मानसी जोशी हैं जिन्होंने एक्टर रोहित रॉय से शादी की. रोहित रॉय के बड़े भाई रोनित रॉय टीवी और बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं.
शरमन जोशी ने साल 2000 में प्रेरणा चोपड़ा के साथ शादी की थी और प्रेरणा बॉलीवुड के फेमस विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी हैं. इस हिसाब से शरमन प्रेम चोपड़ा के दामाद लगते हैं. शरमन जोशी के तीन बच्चे विहान, वार्यान और ख्याना जोशी हैं. माता-पिता थिएटर आर्टिस्ट रहे इसलिए शरमन ने भी थिएटर किया है.
शरमन जोशी की पहली फिल्म
शरमन जोशी ने एक्टिंग की बारीकियां थिएटर्स से सीखी. फिल्मों में कदम रखने से पहले वो कई चीजों को सीखना चाहते थे. साल 1999 में फिल्म गॉडमदर से शरमन ने डेब्यू किया था. इस फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म बताया गया और इसे नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
शरमन की अगली फिल्म स्टाइल (2001) रिलीज हुई जो कॉमर्शियल हिट हुई. इसी फिल्म का सिक्वल थी 'एक्सक्यूज मी' जो फ्लॉप रही. शरमन जोशी को फिल्म स्टाइल से पहचान मिल गई थी और इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की, जिसमें से कुछ हिट रहीं, कुछ सुपरहिट तो कई फ्लॉप भी रहीं.
शरमन जोशी की फिल्में
शरमन जोशी ने अपने अभी तक के करियर में 'गोलमाल', 'रंग दे बसंती', '1920 लंदन', 'वजह तुम हो', 'ढोल', 'मिशन मंगल', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'म्यूजिक स्कूल', 'आंख मिचौली', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'तो बात पक्की' और 'थ्री इडियट्स' जैसी फिल्में की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद भी फिल्म फरारी की सवारी के लिए शरमन जोशी को 40 ऑडिशन देने पड़े थे. '3 इडियट्स' जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी शरमन को फिल्में मुश्किल से मिल पाती थीं.
ओटीटी पर हिट हैं शरमन जोशी
शरमन जोशी ने ओटीटी पर बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रोडक्शन में बने 'बारिश' सीरीज से डेब्यू किया. इसका पहला और दूसरा सीजन खूब पसंद किया गया. इसके अलावा शरमन 'कफस' नाम की वेब सीरीज में भी नजर आए.
कितनी प्रोपर्टी के मालिक हैं शरमन जोशी?
शरमन जोशी काफी सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. कई हिट फिल्में दी हैं और ओटीटी पर भी उनका करियर हिट है. अपने दम पर शरमन ने करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई है जो बड़ी बात है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरमन जोशी के पास 105 करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी है. हालांकि, शरमन एक सीरीज या फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें: जब Vinod Khanna को इस सुपरस्टार ने फेंककर मारा था गिलास, आए थे 16 टांके, पहले बने दुश्मन और फिर हुआ ये, जानें किस्सा