वो एक्टर जिसने दी कई हिट फिल्में, लेकिन रेप केस में फंसे और बर्बाद हुआ करियर, वापसी पर भी नहीं मिली कामयाबी, जानें कौन है वो
Shiney Ahuja Untold Story: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स आए जिन्होंने करियर की शुरुआत अच्छी हुई लेकिन कोई ना कोई गलती से पूरा करियर बर्बाद हो गया. उन एक्टर्स में से एक शाइनी आहूजा भी रहे हैं.
Happy Birthday Shiney Ahuja: 2000's की शुरुआत में एक ऐसे अभिनेता ने एंट्री ली थी जो दिखने में हैंडसम ही नहीं शक्ल से मासूम नजर आए. उस एक्टर का नाम शाइनी आहूजा है जिनकी फैन फॉलोविंग में लड़कियों की लिस्ट ज्यादा रही. उनका करियर शुरुआत में अच्छा भी रहा लेकिन फिर उनके करियर को ग्रहण लग गया. उनके ऊपर रेप का आरोप लग गया था और ये उनकी ही नौकरानी ने लगाया था.
शाइनी आहूजा ने इंडस्ट्री शुरुआत अच्छी की, कुछ हिट फिल्में भी दीं लेकिन इस खबर से उनका करियर बर्बाद हुआ. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में वापसी भी की थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. चलिए बताते हैं इस एक्टर के बीते कल की कुछ दास्तां.
शाइनी आहूजा फैमिली बैकग्राउंड
15 मई 173 को शाइनी आहूजा का जन्म एक पंजाबी सिंधी परिवार में हुआ. इनकी मां शिमला से बिलॉन्ग करती हैं और पिता पंजाब से बिलॉन्ग करते हैं. शुरुआती दिनों में दोनों ही पाकिस्तान से थे जो उस समय ब्रिटिश भारत था. शाइनी के पिता सूरज आहूजा इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट थे.
शाइनी की पढ़ाई दिल्ली के सेंट जेवियर स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई. शाइनी ने हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की और बाद में बगलुरू के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन किया. इसके बाद शाइनी ने एक थिएटर ग्रुप 'TAG' जॉइन किया जहां उनकी मुलाकात बैरी जॉन से हुई. जॉन के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया. साल 1997 में शाइनी ने अनुपमा आहूजा से शादी की थी, इनसे शाइनी को अर्शिया आहूजा नाम की एक बेटी हैं.
कितने पढ़े-लिखे हैं शाइनी आहूजा?
एक्टिंग स्कूल की तरफ से कुछ लड़कों को मुंबई ऑडिशन के लिए भेजा गया. ये ऑडिशन था 'पेप्सी' के विज्ञापन के लिए और शाइनी के फेस को देखकर उन्हें चुन लिया गया. इसके बाद शाइी ने 'सिटी बैंक' और 'कैडबरी' जैसे बैक टू बैक 40 एडवर्टिज्मेंट में उन्होंने काम किया.
शाइनी पहली बार बिटिश-एशियन बैंड 'स्टिरियो नेशन' के म्यूजिक वीडियो 'प्यार हो गया' में नजर आए थे. यहीं पर फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए चुन लिया था. साल 2005 में ये फिल्म आई इस फिल्म में शाइनी के अलावा केके मेनन और चित्रांगदा सिंह भी नजर आई थीं. फिल्म तो एवरेज थी लेकिन शाइनी को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
शाइनी आहूजा की फिल्में
इस फिल्म में महेश भट्ट ने शाइनी आहूजा के काम को काफी पसंद किया था. उन्होंने अपनी फिल्म गैंगस्टर के लिए शाइनी को साइन कर लिया. साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर: अ लव स्टोरी में शाइनी आहूजा कंगना रनौत के अपोजिट नजर आए. फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आए थे.
फिल्म सुपरहिट रही और शाइनी आहूजा का करियर चल पड़ा. इसके बाद शाइनी ने प्रियदर्शन की फिल्म 'भूल भुलैया' साइन की. साल 2007 में ये फिल्म रिलीज हुई और इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और विद्या बालन भी लीड रोल में नजर आए थे.
ये फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद शाइनी ने 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'खोया खोया चांद', 'हाइजैक', 'हर पल', 'करम' और 'जिंदगी रॉक्स' जैसी फिल्में कीं. इसके बाद शाइनी ने लगभग तीन सालों के बाद फिल्म घोस्ट (2012) और वैलकम बैक (2015) की. इन फिल्मों के बाद शाइनी अभी तक किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए.
शाइनी आहूजा का करियर क्यों हुआ बर्बाद?
जब शाइनी आहूजा अपना करियर बना रहे थे और उन्हें फिल्में भी मिल रही थीं. तब उनके ऊपर एक ऐसा आरोप लगा जिसने उनके करियर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था. साल 2009 की बात है जब खबर आई कि मशहूर एक्टर शाइनी आहूजा ने अपने घर की मेड का रेप कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 वर्षीय नौकरानी ने एक्टर पर रेप का आरोप लगाया था और ये मामला काफी गंभीर रहा. शाइनी को तुरंत जेल भेज दिया गया और साल 2011 में उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पीड़ित ने ट्रायल दिया तो उस दौरान अपना बयान बदल दिया और कहा कि उसका रेप नहीं हुआ. हालांकि, कोर्ट ने उस समय ये माना था कि लड़की के ऊपर दबाव डाला गया है और शाइनी को कोई राहत नहीं मिली.
बाद में शाइनी जब जमानत पर बाहर आते तो कुछ फिल्में कर लिया करते थे लेकिन लोगों ने उन्हें नोटिस करना छोड़ दिया. इस तरह उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाइनी आहूजा की लाइफ में इतनी उथल-पुथल हुई कि उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया और अब बिजनेस करते हैं.
यह भी पढ़ें: 'पठान' और 'जवान' के बाद इन फिल्मों से धमाल मचाने आ रहे हैं Shah Rukh Khan, बॉक्स ऑफिस फिर बनेंगे रिकॉर्ड्स