मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गायिका श्रेया घोषाल रविवार को 33 साल की हो गईं. मनोरंजन जगत के दिग्गजों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. श्रेया घोषाल को ट्विटर के माध्यम से सलीम मर्चेट, शेखर रवजियानी और नीलेश मिश्रा जैसे संगीतकारों, गायकों और गीतकारों ने बधाई दी.
सलीम मर्चेट : श्रेया घोषाल को जन्मदिन की बधाई. जादुई आवाज से आप प्यार फैलाते रहें और सभी का दिल जीतें. बहुत-बहुत प्यार.
शेखर रवजियानी : खूबसूरत श्रेया को जन्मदिन की शुभकामनाएं. यह वर्ष अभूतपूर्व रहे. आपको प्यार.
मीका सिंह : प्रतिभाशाली गायिका को जन्मदिन की बधाई. भगवान आपको आशीर्वाद दें.
नीलेश मिश्रा : जन्मदिन मुबारक हो. आपके साथ कई गानों पर काम करके खुश हूं! हर ओर आपकी आवाज का 'जादू है नाशा है'.
प्रसेनजित चटर्जी : बहुमुखी और मधुर गायिका श्रेया को जन्मदिन मुबारक. भगवान आशीर्वाद दें.
अंगराग : मधुर आवाज को जन्मदिन मुबारक हो! मेरी सबसे खास को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
हर्षदीप कौर : उन्होंने संगीत का चयन नहीं किया.. संगीत ने उन्हें चुना. सबसे प्यारी श्रेया को जन्मदिन की बधाई.
सोफी चौधरी : मेरी पसंदीदा गायिका और मेरी प्रिय को जन्मदिन की बधाई. बहुत-बहुत प्यार. सबसे अविश्वसनीय दिन है.