Happy Birthday Sunidhi Chauhan: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान का सिंगिंग की दुनिया में अलग ही नाम है. उनके गाने का स्टाइल और ऊंची आवाज ने उन्हें नई पहचान दी है. सुनिधि ने सिर्फ हिन्दी ही नहीं मराठी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, पंजाबी, बंगाली कई भाषाओं में गाने गाए हैं. बेहतरीन गायकी की वजह से वो कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं. आवाज के साथ-साथ वो खूबसूरती की भी मलिका है. उन्होंने 2013 में दुनिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट वूमेन की लिस्ट में जगह बनाई थी.


सुनिधि का जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ. उनके पिता गुजराती कलाकार थे. उनको गाने का शौक पिता से ही लगा. उन्होंने चार साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. छोटी सी उम्र से ही उन्होंने कई सिंगिंग शो  हिस्सा लिया. सुनिधि ने 14 साल की उम्र में दूरदर्शन के रियल्टी शो मेरी आवाज सुनो को जीतकर अपनी आवाज की पहचान दुनिया को करा दी. महज सोलह साल की उम्र में उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त में गाना गाया जो सुपरहिट हुआ.


सुनिधि ने 18 साल की उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर कॉरियोग्राफर बॉबी खान से शादी की, लेकिन ये शादी एक साल भी ठीक से नहीं चल सकी और उनका तलाक हो गया, इसके बाद साल 2012 में उन्होंने अपने बचपन के दोस्त म्यूजिक डॉयरेक्टर हितेश सोनिक से शादी कर ली. सुनिधि अब तक 3000 से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं. चलिए हम आपको उनके कुछ सुपर हिट गाने सुनाते हैं.


फिल्म 'मस्त'- रुकी रुकी सी थी ये जिन्दगी..


[yt][/yt]


फिल्म 'बंटी और बबली'- धड़क-धड़क धुआं उठाए रेल..



फिल्म 'चमेली'- भागे रे मन कहीं..



फिल्म 'फिज़ा'- महबूब मेरे..



फिल्म 'धूम'- धूम मचाले...धूम मचाले..



फिल्म 'ओमकारा'- बीड़ी जलइले, जिगर से पिया..



फिल्म 'लव आजकल'- चोर बाजारी दो नैनो..



फिल्म 'तीस मार खां'- शीला की जवानी..



फिल्म 'धूम 3'- कमली..कमली



फिल्म 'मुसाफिर'- ओ साकी..साकी..