नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आज 34 साल की हो गई हैं. साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सावरिया' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली सोनम आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. करीब 12 साल के अपने फिल्मी करियर में सोनम कई ऐसी फिल्म दे चुकी हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आईं. हालांकि इस दौरान सोनम की कई फिल्में ऐसी भी रहीं, जो दर्शकों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाईं. लेकिन बीते कुछ सालों में सोनम ने अपने करियर की कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इस दौरान उनके अभिनय में भी काफी परिपक्वता देखी गई. आज सोनम के इस खास दिन पर हम आपको उनके करियर की उन चुनिंदा पांच फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनमें सोनम ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.


'रांझणा'
सोनम कपूर आहूजा के करियर की सबसे पहली हिट्स में से एक आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'रांझणा' उनके फैंस को आज भी पसंद आती है. इस फिल्म में सोनम कपूर के किरदार ज़ोया हैदर को साफी सराहा गया था. सोनम ने फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय से सभी को हैरान कर दिया था. इसमें सोनम के साथ साउथ के स्टार धनुष नज़र आए थे.



'नीरजा'
इस फिल्म के लिए सोनम कपूर को कई बड़े अवॉर्ड से नवाज़ा गया. तीन साल पहले 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई 'नीरजा' को समीक्षकों ने खूब सराहा था. इसमें सोनम ने 22 साल की एयर होस्टेस नीरजा भनोट का किरदार निभाया था. फिल्म पाकिस्तान के कराची में 1986 में हैक हुए हवाइ जहाज़ पैन एएम फ्लाइट 73 पर आधारित थी. हैकिंग के दौरान नीरजा भनोट ने अपनी सूझबूझ से जहाज़ में मौजूद सैंकड़ों लोगों की जान बचाई थी. फिल्म में सोनम कपूर ने शानदार अभिनय किया था.



'पैडमैन'
अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म में सोनम कपूर ने एक मैनेजमेंट स्टूडेंट का किरदार अदा किया था. पिछले साल रिलीज़ हुई इस फिल्म में भले ही सोनम का रोल छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने दमदार अभिनय से खुद को साबित किया. इस फिल्म का निर्देशन आर. बाल्की ने किया था.



'वीरे दी वेडिंग'
पिछले साल आई शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में कई अभिनेत्रियों के होने के बावजूद सोनम कपूर फिल्म में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक वकील का किदार निभाया था. आपको बता दें कि इसमें करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी नज़र आईं थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था.



'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'
इस फिल्म में सोनम कपूर ने एक लेस्बियन लड़की का किरदार निभाया था. अलग अलग तरह के रोल निभाने की तमन्ना रखने वाली सोनम की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन करियर के इस पड़ाव पर बड़े परदे पर लेस्बियन किरदार निभाना अपने आप में बड़ी बात है. ये सोनम के करियर की यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसमें सोनम के रीयल लाइफ के पिता अनिल कपूर भी नज़र आए थे.