नई दिल्ली: देश की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. उनके निधन के बाद ये उनका पहला जन्मदिन हैं. 13 अगस्त यानि आज श्रीदेवी का 55 वां जन्मदिन हैं. श्रीदेवी तो अब फैंस के बीच नहीं रही लेकिन आज भी वो अपनी तमाम अनगिनत यादों के साथ सभी के दिलों में जिंदा हैं. ऐसे में सभी उनके जन्मदिन को उन्हें याद कर सेलिब्रेट करने वाले हैं. श्रीदेवी से जुड़ा आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिससे साफ हो जाएगा कि उन्हें पहली महिला सुपरस्टार क्यों कहा जाता है.
श्रीदेवी को न पहचानने को लेकर ट्रोल हुए ऋषि कपूर, फैंस बोले- बुढ़ापे में हो जाता है ऐसा
श्रीदेवी खुद चाहे कितने भी दुख, तकलीफ या दर्द में क्यों ना हो वो सेट पर पहुंच कर और कैमरे के आगे अपने हर दर्द को भूलकर अपने किरदार को जीने लगती थीं. कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला था साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'चालबाज' की शूटिंग के दौरान. इस फिल्म में श्रीदेवी अंजू और मंजू नाम के डबल रोल में नजर आईं थीं. फिल्म का गाना 'न जानें कहां से आई है' काफी मशहूर हुआ था.
IIFA Awards: श्रीदेवी को याद कर रो पड़े बोनी और अनिल कपूर, अर्जुन कपूर ने संभाला
ये गाना श्रीदेवी के लोकप्रिय गानों तो शुमार है ही साथ ही आज की जनरेशन के दिलों पर भी छाया हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं गाने में हंसती-खिलखिलाती और बारिश में डांस करती श्रीदेवी के लिए इस गाने की शूटिंग करना कितना मुश्किल रहा था. दरअसल, गाने की शूटिंग करते वक्त श्रीदेवी को 103 डिग्री बुखार था. हैरानी बात है कि ऐसे तेज बुखार में तपते हुए शरीर के साथ भी श्रीदेवी ने बारिश में भीगते हुए शूटिंग की. बता दें कि इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था.
जब छोटी बेटी खुशी कपूर को पड़ी थी श्रीदेवी से डांट, निधन के बाद सामने आया ये Video
इसके साथ ही इस गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था जिन्हें बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड मिला था. श्रीदेवी की बात करें तो उनका जन्म 13 अगस्त,1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था. उनकी एक बहन और दो सौतेले भाई हैं. श्रीदेवी के पिता पेशे से वकील थे जिनका नाम था अय्यपन और श्रीदेवी की मां का नाम राजेश्वरी था. महज चार साल की छोटी उम्र में श्रीदेवी ने तमिल फिल्मों के साथ अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. पिछले साल बॉलीवुड में उनकी गोल्डन जुबली मनाई गई थी.
मनीष मल्होत्रा ने किया खुलासा, मौत से कुछ वक्त पहले श्रीदेवी ने की थी ये बात
बता दें कि श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था. पांच दशको लंबे करियर में श्रीदेवी ने करीब 200 फिल्मों में काम किया. श्रीदेवी की 'चांदनी', 'नागिन', 'जुदाई', 'हीर-रांझा', 'खुदा गवाह', 'चालबाज', 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्मों को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. बता दें कि ऑस्कर्स में श्रद्धांजलि दी गई थी. इसके साथ ही इस साल उन्हें फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है. आईफा 2018 में श्रीदेवी भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई है.