Happy Birthday Suhana Khan: शाहरुख खान की लाडली सुहाना की वो पांच बातें जो बनाती हैं उन्हें भविष्य का सुपरस्टार
Happy Birthday Suhana Khan: सुहाना खान आज अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनकी कई ऐसी बाते हैं जो उन्हें अन्य स्टार किड्स से अलग बनाती हैं. तो चलिए आज जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें...
![Happy Birthday Suhana Khan: शाहरुख खान की लाडली सुहाना की वो पांच बातें जो बनाती हैं उन्हें भविष्य का सुपरस्टार happy birthday suhana khan that 5 think shahrukh khan daughter future superstar making Happy Birthday Suhana Khan: शाहरुख खान की लाडली सुहाना की वो पांच बातें जो बनाती हैं उन्हें भविष्य का सुपरस्टार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/1d54b8db152e03edb0219bb8f4546f911684748477190742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday Suhana Khan: शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान आज अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सुहाना बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्टार किड हैं. सुहाना जो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं वो कुछ ही समय में वायरल हो जाता है. सुहाना इस साल अपनी जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही 'द आर्चीज' में डेब्यू करने जा रही हैं. सुहाना के फैंस इस फिल्म में उन्हें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सुहाना सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं. लोग उन्हें खासा एडमायर करते हैं. ऐसी कई वजह से कि शाहरुख की लाडली को भविष्य का सुपरस्टार माना जाने लगा है. तो चलिए ऐसी कुछ वजहों पर नजर डालते हैं.
विरासत और बैकग्राउंड
सुहाना एक हाई क्लास फैमिली से आती हैं. बचपन से ही उनके आसपास फिल्मी बैकग्राउंड रहा है. ऐसे में सुहाना जानती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है. जो उन्हें उनकी स्किल्स को निखारने में मदद करेगा.
सोशल मीडिया फॉलोइंग
सुहाना सोशल मीडिया को कभी नजर अंदाज नहीं करतीं. बल्कि वो अपने फैंस को लेटेस्ट पिक्चर्स से एंटरटेन करती रहती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी, सुहाना के इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही 3.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सुहाना ट्रोलर्स को अपने बेहतरीन अंदाज में जवाब देने के लिए भी जानी जाती हैं.
प्रतिभा
शोबिज की दुनिया में कदम रखने से पहले, सुहाना ने एक एक्ट्रेस के रूप में खुद को साबित किया है. यूएस में हाई एजुकेशन करते समय, सुहाना ने द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू नामक एक शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग की थी. इस फिल्म की शूटिंग उनके कॉलेज के लिए की गई थी. फ्यूचर स्टार सुहाना ने अपने साफ-सुथरी और बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने इस फिल्म में अपने डिफरेंट एक्सप्रेशन दिखाए थे. इस फिल्म की कुछ क्लिप्स जब सोशल मीडिया पर सामने आए तब वो काफी सुंदर लग रही थीं. जिसने फैंस को उनका दीवाना बना दिया.
पहला ब्रांड एंडोर्समेंट
सुहाना खान उनके पहले मेकअप ब्रांड एंडोर्समेंट में देखना काफी अच्छा था. उनके कॉन्फिडेंस और स्पीच ने लोगों के दिलों में उनकी एक अलग जगह बना दी. भारत में उनका पहला पब्लिक अपीयरेंस फैंस को तो काफी पसंद आया ही साथ ही उनके पिता शाहरुख खान भी उनके कॉन्फिडेंस और स्पीच की तारीफ करने से नहीं चूक पाए. शाहरुख ने भी सुहाना के फर्स्ट अपीयरेंस की खुलकर तारीफ की थी.
फिल्म च्वॉइस
फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाली सुहाना खान की फिल्म की च्वॉइस भी बाकि स्टार किड्स से अलग है.जैसा कि सभी स्टार किड्स अपना फिल्म डेब्यू थिएटर रिलीज और किसी बड़ी फिल्म से करना चाहते हैं.उस समय सुहाना ने ओटीटी डेब्यू चुना. अब सुहाना का फ्यूचर मूवी सिलेक्शन देखना काफी दिलचस्प होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)