मेगास्टार Surya के फैंस को मेकर्स का बड़ा सरप्राइज, फिल्म 'कांगुवा' की पहली झलक आई सामने
Surya Film Kanguva: सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांगुवा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म के सूर्य के बर्थडे पर मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है.
Kanguva Teaser Release: मेगास्टार सूर्या की फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'कांगुवा' का भी फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. जिसका टीजर रिलीज कर मेकर्स ने उनके इंतजार को और बढ़ा दिया है. ग्रीन के.ई. ज्ञानवेलराजा स्टूडियो ने यूवी क्रिएशन्स वामसी-प्रमोद के सहयोग से इस फिल्म का निर्माण किया है. वहीं इस फिल्म को शिवा ने डायरेक्ट किया है. आज मेगास्टार सूर्या का बर्थडे है इस खास मौके पर फैंस को इस फिल्म में उनकी पहली झलक दिखाई गई है.
दमदार टीजर देख बढ़ा एक्साइटमेंट
फिल्म का टीजर जारी होते ही फैंस में फिल्म को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं. 2 मिनट का ये टीजर काफी एक्साइटिंग है. फिल्म में सूर्या के अलावा एक्ट्रेस दिशा पाटनी, योगी बाबू, किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज जैसे स्टार्स अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं. टीजर में एक इलाका नजर आ रहा है जहां डार्क लाइट है और बहुत सी लाशें दिखाई दे रही हैं. वहीं एक्टर के चेहरे पर नकाब लगा हुआ है. टीजर के रिलीज होते ही ये यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. साथ ही खबर पब्लिश होने तक इसे 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
'நலமா… కుశలమా… ಸೌಖ್ಯವಾ… സുഗമാ… क्या बात हैं… Wassup mate…#GlimpseOfKanguva https://t.co/itW89Vwnb3@directorsiva @ThisIsDSP @StudioGreen2
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) July 22, 2023
16 सालों में ग्रीन स्टूडियो ने दी है ब्लॉकबस्टर फिल्में
बता दें, पिछले 16 सालों में स्टूडियो ग्रीन के.ई. ज्ञानवेल राजा ने 'सिंघम' सीरीज, 'परुथी वीरन', 'सिरुथाई', 'कोम्बन', 'नान महान अल्ला', 'मद्रास', 'टेडी' और हाल ही में 'पथु थाला' जैसी कई ब्लॉकबस्टर हिट दी हैं. इन फिल्मों ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का नाम खूब आगे बढ़ाया है. इसी तरह फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म 'कांगुवा' से भी काफी उम्मीदे हैं.
10 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म को मेकर्स 10 भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. जिसके बाद से ही फैंस फिल्म के लिए खासा एक्साइटेड हैं. बड़े बजट में तैयार की गई ये फिल्म 3D फार्मेट में बनी है. जिसका टीजर रिलीज होते ही फैंस में अलग ही उत्साह है. फिलहाल 'कांगुवा' का टीजर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा, लेकिन जल्द ही मेकर्स चार और भाषाओं में इसका टीजर जारी करेंगे.
यह भी पढ़ें: ये प्रोड्यूसर हैं Virat Kohli के साले, अमेजन और नेटफ्लिक्स के साथ साइन की है 400 करोड़ की डील