Birthday Special Sushmita Sen: बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली सुष्मिता सेन आज अपने 46वें जन्मदिन (Birthday) को मना रही हैं. आज भले ही सुष्मिता सेन का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की दिग्गज अभिनेत्रियों में लिया जाता है लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब वो मिस इंडिया कंप्टीशन में एक दिग्गज एक्ट्रेस की वजह से भाग लेने से डर रही थी. हालांकि बाद में सुष्मिता सेन ने उसे हराकर मिस इंडिया (Miss India) का खिताब अपने नाम कर लिया था. आइए जानते हैं आखिर सुष्मिता ने आज के वक्त की किस दिग्गज एक्ट्रेस को हराया था.


इस एक्ट्रेस को दी थी मात


जब मिस इंडिया का कंप्टीशन होने जा रहा था तो उस वक्त आज के वक्त की टॉप अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की भी खूबसूरती का बहुत क्रेज था. उनकी वजह से बहुत सी लड़कियों ने कंप्टीशन से अपना नाम वापस ले लिया था. सुष्मिता सेन भी अपना वापस लेने का इरादा कर चुकी थी लेकिन उसी वक्त उनकी मां ने उनकी कसकर डांट लगाई और उन्हें कंप्टीशन में हिस्सा लेने के लिए कहा. मां से मिले साथ के बाद सुष्मिता ने मिस इंडिया कंप्टीशन में भाग लिया.


सुष्मिता को मिला खिताब


सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने भाग तो ले लिया लेकिन उनके पास कंप्टीशन के लिए कोई बेहतरीन ड्रेस नहीं थी. इसके अलावा उनके पास बहुत पैसे भी नहीं थे और इसी के चलते उन्होंने पेटीकोट सिलने वाले सरोजनी नगर के एक मामूली टेलर से अपने कपड़े सिलवाए. इसके बाद मां की दुआओं और किस्मत ने उनका कुछ ऐसा उनका साथ दिया कि उन्होंने कंप्टीशन में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें: 'मिली' एक्टर Sunny Kaushal ने Sharvari Wagh के साथ अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम दोनों...