नई दिल्ली : अभिनेत्री तापसी पन्नू आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही है और उनका कहना है कि वह इस मौके पर अपने परिवारवालों के साथ समय गुजारेंगी.


‘जुड़वा 2’ की शूटिंग से लौटी तापसी अपना जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली आई हुई हैं और उनकी अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ रात के खाने के लिए बाहर जाने का प्लान है.

अभिनेत्री ने बताया, “मैं अपने जन्मदिन पर काम नहीं करती हूं. यह एक दिन ऐसा होता है जिसमें बैठकर मैं पुराने साल के बारे में सोचती हैं और यह समझने की कोशिश करती हूं कि यहां से मैं कहां जा रही हूं. मैं अपने भविष्य का लक्ष्य जन्मदिन पर तय करती हूं. मैं बड़ी पार्टी करनेवाली इंसान नहीं हूं.”

तापसी ने कहा, “इस साल मैं अपने परिवारवालों के साथ रहूंगी. पिछला साल काफी व्यस्त था और परिवारवालों के साथ समय व्यतीत करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाया था इसलिए इस साल मैंने दो-तीन दिन काम से छुट्टी लेकर दिल्ली में अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने के बारे में सोचा है.’’ अभिनेत्री ने ‘जुड़वा2’ के अलावा अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘मुल्क’ को साइन किया है. इस फिल्म में ऋषि कपूर भी हैं.