जब Taapsee Pannu को कहा जाने लगा था अशुभ, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया था दर्द
Happy Birthday Taapsee Pannu: तापसी पन्नू ने साउथ फिल्मों में काम कर अपना करियर शुरु किया था, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं. आज एक्ट्रेस अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
Happy Birthday Taapsee Pannu: पिंक, बदला, हसीन दिलरुबा जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाली तापसी पन्नू आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. तापसी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया है. हालांकि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें अशुभ बुलाया जाने लगा था. तापसी एजुकेशन के मामले में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से काफी आगे हैं. उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने एक फर्म में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब की. यहां उन्होंने कई ऐप भी डेवलप किए. यहीं से उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आने लगे जिसके बाद उन्हें एक्टिंग करने का चांस भी मिल गया. हालांकि ये सफर उनके लिए आसान नहीं था. लगातार फ्लॉप फिल्मों का उनके करियर पर बुरा असर पड़ रहा था.
जब इंडस्ट्री में तापसी को कहने लगे थे अशुभ
तापसी ने कभी नहीं सोचा था वो एक्ट्रेस बनेंगी. हालांकि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आईं तो उन्हें काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा. एक समय ऐसा आया जब उन्हें अनलकी कहा जाने लगा. तापसी ने स्क्रॉल को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'सभी ने मुझे बदकिस्मत लड़की और अनलकी चार्म कहना शुरू कर दिया क्योंकि तेलुगु में मेरी कुछ फिल्में नहीं चलीं. ईमानदारी से कहूं तो मैं ये नहीं कहूंगी कि इन फिल्मों को साइन करने से पहले मैंने इन फिल्मों के बारे में बहुत सोचा था, क्योंकि उस समय मेरे पास कोई नहीं था.'
कुछ सीन के लिए ही बोल दिया गया था अनलकी
तापसी ने इसी बातचीत में आगे बताया, 'मैं नामचीन नामों पर विश्वास कर फिल्में साइन कर रही थी. जो मेरे लिए काम नहीं कर रहा था, क्योंकि मेरा बैकग्राउंड फिल्मी नहीं है इसलिए मैंने अपनी गलतियों से सीखा. मेरे अनुसार जो गलत था वो ये था कि मुझे उन फिल्मों के लिए दोषी ठहराया गया था जिसमें मुझे केवल तीन गाने और पांच सीन करने के लिए दिए गए थे. लेकिन मैं अक्सर सोचती थी कि मैं ही क्यों? इन सब ने मुझे काफी परेशान कर दिया था, लेकिन इससे मुझे समझ आया कि मैं क्या करना चाहती हूं. मैंने फिर किसी की बात नहीं सुनी.'