बर्थडे स्पेशल: संजय दत्त के इश्क में चूर टीना मुनीम को ऐसे मिला था अनिल अंबानी का साथ
Happy Birthday Tina Ambani: 1975 में 'फेमिना टीन प्रिंसेस' का क्राउन जीतकर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली टीना आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं.
Happy Birthday Tina Ambani: टीना मुनीम बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से है जिनके एक्टिंग का जादू अस्सी के दशक में जवां दिलों पर खूब चलता था. टीना अपने जमाने की सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं. 1975 में 'फेमिना टीन प्रिंसेस' का क्राउन जीतकर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली टीना आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं.
अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ टीना अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रही हैं. टीना का नाम शादी से पहले संजय दत्त के साथ भी जुड़ चुका है. फिल्म 'रॉकी' में दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया था. जिसके बाद दोनों की नजदीकिया बढ़ीं और प्यार में बदल गई. लेकिन संजय की ड्रग्स लेने की आदत की वजह से टीना ने संजय से दूरियां बना लीं.
फिल्म 'देस-परदेस' से 1978 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कीं. बता दें टीना एक गुजराती परिवार से हैं उनकी फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन, देवानंद के प्रस्ताव को कोई कैसे मना कर सकता है. टीना अपनी फिल्मी करियर में ज्यादातर राजेश खन्ना के साथ फिल्मों में काम किया है.
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और आरती के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, एक दूसरे को दे दी गाली!
संजय दत्त संग रिश्ते ने बटोरी सुर्खियां
संजय दत्त और टीना मुनीम का इश्क शुरू हुआ इनकी पहली फिल्म 'रॉकी ' से. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे. दोनों की नजदीकियां इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि फिल्म के सेट के बाद भी दोनों अक्सर साथ नजर आ जाते थे. जिस दौरान संजय की मुलाकात टीना से हुई थी उस दौरान संजय दत्त को ड्रग्स की लत लग चुकी थी लेकिन संजय ने इस बारे में टीना को कभी नहीं बताया. लेकिन संजय के एक्स्ट्रा पोजेसिव नेचर और उनकी ड्रग्स की लत की भेंट दोनों का रिश्ता चढ़ गया.
टीना को लेकर संजय दत्त के पोजेसिव नेचर का आलम ये था कि एक बार संजय दत्त अपने दोस्त और एक्टर गुलशन ग्रोवर के साथ मिलकर ऋषि कपूर से लड़ने उनके घर तक पहुंच गए थे. संजय को उस दौरान शक था कि शायद ऋषि कपूर का टीना मुनीम के साथ अफेयर है. हालांकि बाद में ऋषि की पत्नी नीतू कपूर ने इस मामले को संभाला और संजय को यकीन दिलाया कि ऐसा कुछ नही है ये सब सिर्फ अफवाहें हैं.
अनिल अंबानी संग रचाई शादी
टीना मुनीम और अनिल अंबानी की लव स्टोरी किसी कहानी से कम नहीं है. टीना अंबानी और अनिल अंबानी की मुलाकात एक वेडिंग सेरेमनी में हुई थी. हालांकि उस दौरान दोनों के बीच कुछ खास बातचीत नहीं हुई. अनिल अंबानी लंबे समय तक टीना को इंप्रेस करने की कोशिश करते रहे और साल 1991 में उन्होंने टीना संग सात फेरे ले लिए.
साल 1991 में टीना ने देश के सबसे बड़े उद्योगपति धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी के साथ शादी रचा ली. शादी के बाद टीना कभी वापस मुड़कर फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा. शादी के बाद टीना ने अपना सरनेम मुनीम से अंबानी रख लिया.
बता दें टीना खुद को चमक-धमक से दूर रखना पसंद करती हैं. उन्हें सादगी के साथ रहना ज्यादा पसंद आता है. पति के साथ बिजनेस में हाथ बटांती हैं. अनिल और टीना के दो बच्चे हैं जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी. एक वर्किंग मदर होने के साथ टीना अपनी लाइफ को खूब एंजॉय करती हैं. अक्सर पार्टी में अपने बच्चों और पत्ति के साथ नजर आती हैं.