Happy Birthday Vyjayanthimala: भारतीय सभ्यता कुछ ऐसी रही है जिसमें घूंघट प्रथा आज भी है. तो जरा सोचिए आज से लगभग 70 साल पहले कैसा माहौल होगा लेकिन फिर भी कुछ एक्ट्रेसेस ने रिस्क लेकर फिल्मों के लिए कुछ ऐसा किया जिसने उन्हें यादगार बना दिया. कुछ ऐसा ही वैजयन्ती माला भी रही हैं. 50's में वैजयन्ती माला डांस में, एक्टिंग में, परफॉर्मेंस में और भी अलग-अलग चीजों में माहिर रही हैं. वैजयन्ती माला ने लगभग सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया और कई सुपरहिट में यादगार किरदार निभाए.
90's वर्षीय वैजयन्ती माला आज भी हमारे बीच हैं और किसी ना किसी इवेंट में दिख जाती हैं. हालांकि, उम्र के कारण वो पब्लिक प्लेज पर ज्यादा घूमती-फिरती नहीं हैं. आज वैजयन्ती माला अपना 91वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर चलिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
वैजयन्ती माला का फैमिली बैकग्राउंड
13 अगस्त 1933 को मद्रास (अब चेन्नई) में वैजयन्ती माला का जन्म तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनके पिता मंद्यम धती रमन और मां वसुंधरा देवी दोनों ही तमिल परिवार से बिलॉन्ग करते थे. वैजयन्ती माला ने 1968 में चमनलाल बाली से शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटा सुचिंद्रा बाली है. इनके पति का निधन साल 1986 में हो गया था और तब से वैजयन्ती माला अकेली ही बच्चे की परवरिश कीं.
वैजयन्ती माला का फिल्मी सफर
वैजयन्ती माला ने भारतनाट्यम, कुच्चीपुड़ी जैसे कई क्लासिक डांस सीखे. साल 1949 में तमिल फिल्म वाजकई से डेब्यू करने वाली वैजयन्ती माला ने कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया. साल 1951 में आई फिल्म बहार से वैजयन्ती माला ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. इसके बाद वैजयन्ती माला ने 'नया दौर', 'सूरज', 'संगम', 'संघर्ष', 'मधुमती', 'देवदास', 'प्यार ही प्यार', 'साथी', 'लोफर', 'पैगाम', 'आशा', 'नागिन' और 'जिंदगी' जैसी सफल हिंदी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. वैजयन्ती माला की जोड़ी हमेशा दिलीप कुमार के साथ ही पसंद की गई थी.
वैजयन्ती माला की लेगेसी
साल 1949 से लेक साल 1989 तक वैजयंती माला ने लगभग 70 फिल्में कीं. इनमें से ज्यादातक हिट ही साबित हुई थी. वैजयंती माला ने कई बार बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है. साल 1968 में इन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, साल 1979 में तमिल नाडु स्टेट आर्टिस्ट अवॉर्ड दिया गया. इसी साल उन्हें तमिल नाडु सरकार की तरफ से भी सम्मान मिला.
इसी साल मई में वैजयंती माला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. साल 1950 से लेकर 1960 तक वैजयंती माला हाईपेड एक्ट्रेस थीं जिनके साथ लगभग सभी बड़े फिल्ममेकर्स काम करना चाहते थे लेकिन उनके पास समय नहीं रहता था.