Birthday Special: यामी गौतम को ऐसे मिला पहली फिल्म में काम, 'विक्की डोनर' की स्क्रिप्ट पढ़ पैरेंट्स ने एक्ट्रेस से कही थी ये बात
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक यामी गौतम का आज 32वां जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि उन्हें पहली फिल्म 'विक्की डोनर' में कैसे काम मिला और उनके पिता ने जब उनसे फिल्म कहानी के बारे में पूछा तो उनका रिएक्शन कैसा रहा.
![Birthday Special: यामी गौतम को ऐसे मिला पहली फिल्म में काम, 'विक्की डोनर' की स्क्रिप्ट पढ़ पैरेंट्स ने एक्ट्रेस से कही थी ये बात Happy Birthday Yami Gautam first bollywood film Vicky donor and her Parents reaction on sperm donor Birthday Special: यामी गौतम को ऐसे मिला पहली फिल्म में काम, 'विक्की डोनर' की स्क्रिप्ट पढ़ पैरेंट्स ने एक्ट्रेस से कही थी ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/28170257/Yami-Gautam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम का आज जन्मदिन है. वह 32 साल की हो गई हैं. साल 2012 में फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली यामी ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है. विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना उनके अपॉजिट रहे. इस फिल्म को फिल्ममेकर शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में आयुष्मान के साथ-साथ यामी की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया. इसके बाद उन्होंने ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दी समेत कई सेलेब्स के साथ काम किया.
फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक', 'काबिल', 'गिन्नी वेड्स सन्नी' और 'बाला' में उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिकल एक्लेम मिला. उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'विक्की डोनर' से जुड़ा एक किस्सा शेयर कर रहे हैं. स्पर्म डोनेशन पर बनी इस फिल्म को लेकर उनके पैरेंट्स के क्या रिएक्शन थे. भारत में स्पर्म डोनेशन एक टैबू माना जाता है.
लगातार देती थीं ऑडिशन
साल 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान यामी गौतम ने इस फिल्म के किरदार को लेकर कहा था,"एक दौर था जब मैं लगातार ऑडिशन देती थी. एक वक्त पर, मेरे पासएक बहुत बेहतरीन लॉन्च का मौका भी आया. मैं बिल्कुल अपने दम पर कर रही थी, हर काम जो मैं कर रही था वह मेरा कदम था. मुझे कोई पीछे करने वाला नहीं था"
पैरेंट्स को ऐसी लगी कहानी
यामी गौतम ने आगे कहा,"जब मैंने विक्की डोनर के लिए ऑडिशन दिया, तब मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से पूछा कि फिल्म किस बारे में है? और वह सिर्फ हंसे. जब मुझे फिल्म मिली, तब मुझे इसके बारे में पता चला. मैंने अपने पैरेंट्स को बताया. मेरे पापा ने पूछा कि ये फिल्म किस बारे में है और मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट उनके हाथ में दे दी. जब मेरे पैरेंट्स ने इसे पढ़ा, तब उन्होंने कहा कि ये तो बहुत ही अच्छी स्टोरी है."
यहां देखिए यामी गौतम का डांसिंग वीडियो-
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
'आदिपुरुष' में सुपरस्टार प्रभास के अपॉजिट होंगी कृति सेनन, निभाएंगी 'सीता' का किरदार -रिपोर्ट्स
CBFC ने काटे फिल्म 'इंदू की जवानी' के कई सीन, दिल्ली क्राइम से जुड़े डायलॉग में किया बदलाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)