मुंबई : अगस्त के पहले रविवार को मनाए जाने वाले फ्रेंडशिप डे के मौके पर बॉलीवुड की हस्तियों- ऋषि कपूर, अनुपम खेर और सोनम कपूर ने उन दोस्तों के लिए अपने प्यार को शेयर किया है, जो उनकी हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहे.
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, "सभी को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं! शांति, समृद्धि और खुशी."
शिल्पा शेट्टी ने लिखा, "मेरे सबसे अच्छे दोस्त मेरे पति (राज कुंद्रा) हैं. मैं आपके साथ दोस्ती का जश्न हर रोज मनाती हूं. हमारी दोस्ती जीवनभर के लिए है. दोस्त हमेशा के लिए होते हैं, बिना फायदे देखे, बिना शर्त."
बिपाशा बसु ने ट्वीट कर कहा, "हैप्पी फ्रेंडशिप डे. खुशकिस्मत हूं कि मेरे दोस्त हमेशा मेरे साथ होते हैं. उन सभी को प्यार."
पुलकित सम्राट ने लिखा, "हैप्पी फ्रेंडशिप डे. सबसे अच्छे मित्र."
सोनम कपूर ने ट्वीट किया, "याद रखें कि प्रिय पुराने मित्र हैं सबसे मूल्यवान प्राचीन वस्तु -एच. जैक्सन ब्राउन, जूनियर हैप्पी फ्रेंडशिप डे."
अनुपम खेर ने लिखा, "यदि आपके पास कोई दोस्त है, तो हर रोज फ्रेंडशिप डे है."