Ganesh Chaturthi 2021: देश में मची गणेश चतुर्थी की धूम, Madhuri Dixit से लेकर Kajol तक, सितारों ने ऐसे दी फैन्स को बधाई
Happy Ganesh Chaturthi: आज पूरे देश में लोग धूमधाम से गणेश चतुर्थी मना रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सोशल मीडिया पर फैन्स को बधाई दी है.
पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से महाराष्ट्र में लोगों ने गणेश चतुर्थी के लिए कोई भी भव्य समारोह नहीं किया, लेकिन इस बार सभी इस त्योहार को जोश और धूमधाम से मनाने के लिए तैयार हैं. इस खास दिन पर जहां कई लोगों ने अपने घरों में गणपति बप्पा का स्वागत किया है, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने शहर भर के पंडालों में दर्शन करके इस दिन को खास मनाया. इसके साथ ही माधुरी दीक्षित से लेकर दीया मिर्जा तक कई बॉलीवुड सितारों ने भी अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.
हाल ही में दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सोनू सूद ने गणपति बप्पा को अपने घर लाने की बात कही. तो वहीं कुछ सितारों ने इस शुभ अवसर पर अपने फैन्स और दोस्तों के साथ अपनी शुभकामनाएं शेयर करने के लिए अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया. इस मौके पर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने मराठी में अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.
वहीं काजोल ने गणपति बप्पा का अपने घर पर स्वागत करते हुए लिखा कि, वेलकम विघ्नहर्ता.
तापसी पन्नू ने लिखा कि, गणपति बप्पा, सेलिब्रेशन की शुरुआत हो गई है, विघ्नहर्ता
सुनील शेट्टी ने लिखा कि, गणपति बप्पा आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं. हैप्पी गणेश चतुर्थी.
दीया मिर्जा ने भी अपने फैन्स को ट्विटर पर गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.
ये भी पढ़ें-
पति Raj Kaushal के निधन से टूटी Mandira Bedi, कहा- नॉर्मल होने में समय लगेगा