Bollywood Celebs New Year Celebration: पूरा बॉलीवुड नए साल के जश्न में मगन है. कई सितारे न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए विदेश पहुंचे हैं. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी विदेश में नए साल का स्वागत किया. वहीं खुशी कपूर और रवीना टंडन ने भी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ विदेश में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए सभी को न्यू ईयर विश किया है.
शॉर्ट पोल्का ड्रेस में जचीं कैटरीना
तस्वीरों में कैटरीना व्हाइट एंड ब्लैक कलर की शॉर्ट पोल्का ड्रेस में नजर आ रही हैं. पोनी टेल के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है. जहां दो तस्वीरों में एक्ट्रेस सोलो पोज दे रही हैं तो वहीं एक तस्वीर समुंदर किनारे की है जिसमें 2025 लिखा दिख रहा है. पोस्ट के साथ कैप्शन में कैटरीना ने लिखा- '2024 खत्म और 2025 शुरू हो गया है. हैप्पी न्यू ईयर.'
खुशी कपूर ने पिता संग मनाया नए साल का जश्न
खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में वे पिता बोनी कपूर के साथ पोज देती दिख रही हैं. व्हाइट हाई-नेक स्वेटशर्ट के साथ ब्राउन कलर की जैकेट पहने एक्ट्रेस काफी स्टनिंग दिख रही हैं. पोस्ट के साथ खुशी ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी 2025.'
रवीना टंडन ने यूं विश किया 'हैप्पी न्यू ईयर'
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 2024 को वाइंड-अप करते हुए साल 2025 की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बीते हुए साल के खास पलों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इसमें केदारनाथ के दर्शन करने से लेकर सलमान खान के साथ पार्टी करने तक की फोटोज शामिल हैं.
इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'आपके प्यार और हंसी के लिए धन्यवाद. सभी को नए साल की शुभकामनाएं. ये साल और आने वाले साल आपके, मेरे और हमारे सभी बच्चों के लिए प्यार, शांति और खुशियां लेकर आएं. सर्व मंगलम्, ओम शांति शांति शांति हि.'