बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन स्लो भागी 'हैप्पी', जानें कलेक्शन
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं और उम्मीद जताई है कि ये फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी.
नई दिल्ली: इस हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली है. ये 2016 की हिट फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल है जिसमें डायना पेंटी, जिम्मी शेरगिल, अभय देओल और अली फजल लीड रोल में थे. अब इसके सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है. इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.70 करोड़ की कमाई की है. मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं और उम्मीद जताई है कि ये फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी.
#HappyPhirrBhagJayegi has a slow start on Day 1... Fared better in North... Needs to witness substantial growth over the weekend + maintain a strong trend on weekdays to leave a mark... Fri ₹ 2.70 cr. India biz... First part had collected ₹ 2.32 cr on Day 1.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2018
'हैप्पी भाग जाएगी' ने पहले दिन 2.32 करोड़ की कमाई की थी. ऐसा माना जा रहा था कि अब मल्टीस्टारर फिल्म होने की वजह से ये सीक्वल फिल्म शानदार कमाई करेगी लेकिन पहले दिन ऐसा नहीं हो पाया है.
बता दें कि 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ जिमी शेरगिल, पियूष मिश्रा, डायना पेंटी, अली फजल और जस्सी गिल जैसे नामचीन सितारे हैं. फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है.
इस फिल्म को मुदस्सर अज़ीज़ ने डायरेक्ट किया है.
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए लिखा है, '''हैप्पी फिर भाग जाएगी' एक हल्की फुल्की इंटरटेनिंग फिल्म है जो आपको हंसाती है, गुदगुदाती है. इस फिल्म की सबसे खूबसूरत बात यही है कि अगर आपने पिछली फिल्म नहीं भी देखी है तो भी इसकी कमी आपको नहीं खलेगी. फिल्म कहीं भटकती नहीं है और सभी एक्टर्स को बराबर मौक भी दिया गया है जो कहीं चूकते नहीं हैं. काफी समय बाद बॉलीवुड में एक ऐसी कॉमेडी फिल्म आई है जो साफ सुथरी है. इसमें हर एक कैरेक्टर की अपनी इमोशनल कहानी भी है जो आखिर तक आपको बांधे रखती है. इसे आप परिवार और बच्चों के साथ देख सकते है. लेकिन अगर आप फिल्मों में ज्यादा लॉजिक लगाते हैं तो ये फिल्म नहीं पसंद आएगी.'' यहां पढ़ें रिव्यू