Hardik Pandya T20 World Cup Celebration: भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए सेलिब्रेशन का सिलसिला जारी है. टीम इंडिया भारत लौट चुकी है और ऐसे में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने घर पर अपनी जीत का जश्न मनाया. उन्होंने अपने बेटे अगत्स्य के साथ अपनी खुशी को सेलिब्रेट किया. लेकिन इस दौरान उनकी बीवी नताशा स्टेनकोविक गायब रहीं.


हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ कई तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया है. ये झलकियां उनके घर पर हुए टी20 वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन से हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में क्रिकेटर ने अपने बेटे को अपना सबकुछ बताया है. उन्होंने लिखा- मेरा #1 मैं जो भी करता हूं, तुम्हारे लिए करता हूं. 






फैंस को खटका नताशा का गायब रहना
हार्दिक पांड्या के इस खास पल में नताशा स्टेनकोविक का मौजूद ना रहना लोगों को खटक रहा है. इसकी वजह से कपल के तलाक की खबरों को एक बार फिर हवा मिल गई है. ऐसे में फैंस हार्दिक के पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और नताशा के बारे में पूछ रहे हैं.


'नताशा भाभी नहीं हैं?'
एक फैन ने पूछा- नताशा भाभी नहीं हैं? दूसरे ने लिखा- 'लगता है अफवाहें सच थीं.' एक और फैन ने कपल के लिए दुआ की. उन्होंने लिखा- 'मैं उम्मीद करती हूं कि आपके और नताशा के बीच सब ठीक हो.' इसके अलावा कई यूजर्स कमेंट करके नताशा के तस्वारों में ना होने की वजह पूछ रहे हैं.






तलाक को लेकर आई थीं खबरें
बता दें कि कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम से हार्दिक संग अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. कहा जा रहा था कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं है और दोनों तलाक लेने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण देंगी बेटे को जन्म? डिलीवरी से पहले ही हो गया खुलासा