हार्दिक पांड्या-नताशा की सगाई पर एक्स गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला का रिएक्शन, 'उम्मीद है तुम्हारा ये रिलेशन...'
सगाई से पहले जहां हार्दिक पांड्या का नाम उर्वशी रौतेला से जुड़ चुका है तो वहीं नताशा का नाम भी अभिनेता अली गोनी के साथ जुड़ चुका है.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अभिनेत्री नताशा स्तांकोविक से न्यू ईयर पर सगाई कर ली है. हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के उन क्रिकेटर्स में से हैं जिनका नाम कई हसिनाओं से जुड़ चुका है. इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम भी शामिल रहा है. उर्वशी ने अब हार्दिक और नताशा की सगाई पर रिएक्शन भी दिया है.
हार्दिक पांड्या और नताशा को एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बधाई दी है. आपको बता दें कि सगाई से पहले जहां हार्दिक पांड्या का नाम उर्वशी रौतेला से जुड़ चुका है तो वहीं नताशा का नाम भी अभिनेता अली गोनी के साथ जुड़ चुका है. अली गोनी ने भी इस स्टार कपल को सगाई के लिए बधाईयां दी हैं.
View this post on InstagramMai tera, Tu meri jaane, saara Hindustan. 👫💍 01.01.2020 ❤️ #engaged
उर्वशी रौतेला ने तो हार्दिक और नताशा की इंगेजमेंट वाली फोटो को शेयर करते हुए एक बड़ा सा नोट लिखा है. उर्वशी रौतेला ने फोटो के साथ लिखा, 'सगाई की बहुत बधाई हार्दिक पांड्या... उम्मीद है आपकी यह रिलेशनशिप प्यार और खुशियों से भरा हो. मैं आप दोनों के लिए एक खुशहाल जिंदगी और एवरलास्टिंग लव की प्रार्थना करती हूं. कभी भी तुम्हे कोई जरूरत पड़े तो मैं मदद के लिए तैयार हूं.'
इसके अलावा नताशा स्टानोविक के एक्स-बॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी दोनों की इंगेजमेंट की फोटोज पर हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. आपको बता दें कि अली गोनी और नताशा हाल ही में नच बलिए-9 में नजर आए थे और इनका रिलेशन काफी चर्चा में रहा. हालांकि, अब हार्दिक और नताशा ने एक साथ जीवन बिताने का फैसला किया है और सगाई कर ली है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड