Natasa Stankovic Diwali Look: हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कभी अपने म्यूजिक वीडियो के चलते तो कभी अपने लुक्स के चलते. मंगलवार शाम को प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने दिवाली पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में तमाम स्टार्स ने शिरकत की. नताशा स्तांकोविक ने भी इस पार्टी स्टाइलिश एंट्री ली. 


वो पार्टी में अपने क्लोज फ्रेंड  अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ स्पॉट हुईं. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज और वीडियोज चर्चा में बनी हुई हैं. अलेक्जेंडर गोल्डन कलर के कुर्ता सेट में नजर आए.


कैसा था नताशा का दिवाली पार्टी लुक?


नताशा ब्लैक और गोल्डन कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहने नजर आईं. इस साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाज के साथ पेयर किया. इसी के साथ उन्होंने मिनिमल जूलरी वियर की. उन्होंने सिर्फ ईयररिंग्स पहने हुए थे. इसके अलावा उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई हुई थी. नताशा ने ब्लैक मैचिंग बैग से लुक कंप्लीट किया. लाइट के मेकअप के साथ पूरे लुक में नताशा बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने अपने क्लासी और सिजलिंग लुक से जलवा बिखेरा.

क्लोज फ्रेंड के साथ हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ Natasa Stankovic ने ली स्पेशल एंट्री, दिवाली पार्टी में साड़ी पहन गिराई हुस्न की बिजलियां


बता दें कि नताशा स्तांकोविक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में रहती हैं. उन्होंने 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग शादी की थी. हार्दिक संग नताशा की शादी काफी चर्चा में रही थी. दोनों एक बेटे अगस्त्य के पेरेंट्स हैं. हालांकि, उनका ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया है. उन्होंने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. तलाक की अनाउंसमेंट से पहले नताशा अपने घर सर्बिया चली गई थीं. हालांकि, अब वो वापस इंडिया आ गई हैं. नताशा के पास बेटे अगस्त्य की प्राइमरी कस्टडी है. 


हार्दिक से अलग होने के बाद से ही नताशा अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ नजर आ रही हैं. दोनों के लिंकअप की अफवाहें खबरों में हैं. हालांकि, दोनों ने ही इसे लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. अलेक्जेंडर और नताशा अच्छे दोस्त हैं.


ये भी पढ़ें- 'सिंघम अगेन' में दिवाली नहीं, इस वजह से रखा गया रामायण का प्लॉट, राइटर मिलाप जावेरी ने किया खुलासा