Natasa Stankovic Trolled: हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक तलाक के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. नताशा जब से सर्बिया से वापस आईं हैं तब से वो अपने काम पर फोकस कर रही हैं. हाल ही में वो दिवाली पार्टी में गईं थीं. जहां पर उन्होंने फिटनेस ट्रेनर एलेक्स के साथ पोज भी दिए थे. पार्टी में नताशा साड़ी पहनकर गई थीं. अब नताशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एलेक्स उन्हें साड़ी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हार्दिक के फैन नताशा को खूब ट्रोल भी कर रहे हैं.
एलेक्स ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो सुई-धागे से साड़ी को सिलते हुए नजर आ रहे हैं और उसके बाद उन्हें साड़ी पहना भी रहे हैं. ये वीडियो नताशा खुद रिकॉर्ड कर रही हैं. जिसे देखकर कई लोगों को गुस्सा आ रहा है.
हार्दिक के फैंस ने किया ट्रोल
एलेक्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'मुझे ड्रैपर और टेलर बन जाना चाहिए.' इसके बाद नताशा ने ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- 'मेरा बेस्टफ्रेंड आपके से बेहतर है.' हार्दिक के फैंस को ये वीडियो पसंद नहीं आया है और वो उनके रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं. कुछ पूछ रहे हैं कि क्या वो कजिन हैं? वहीं नताशा ने भी इस मामले में चुप्पी साधी हुई है. एक यूजर ने लिखा- क्या आप कपल हो? मैं कंफ्यूज हूं. वहीं दूसरे ने लिखा- बाहर बैठे सभी टेलर्स के लिए दो मिनट का मौन.
बता दें हार्दिक और नताशा की साल 2020 में शादी हुई थी. चार साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है. नताशा और हार्दिक का एक बेटा अगस्त्य भी है. जिसकी कस्टडी फिलहाल नताशा के पास है. अगस्त्य अपने पापा से अक्सर मिलता रहता है. हार्दिक भी बेटे के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.