Hardik Pandya Natasa Stankovic Engagement: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनकी शादीशुदा जिंदगी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. उनके तलाक की अफवाहें आ रही हैं. नताशा और हार्दिक की शादी को चार साल हो चुके हैं. इस कपल के अलग होने की खबरें तब से आने लगी थीं जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर नेम बदल लिया था. साथ ही उन्होंने बाहर जाने पर कोई कमेंट नहीं किया था. जहां फैंस इस कपल के रिश्ते पर क्लीयर जवाब का इंतजार कर रहे हैं वहीं हार्दिक और नताशा की सगाऊ को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. नताशा को प्रपोज करने से पहले हार्दिक ने अपने पेरेंट्स को भी नहीं बताया था.
हार्दिक ने साल 2020 में नताशा को नए साल पर प्रपोज किया था. उन्होंने फोटोज शेयर करके अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी. सगाई की अनाउंसमेंट के कुछ महीने बाद ही इस कपल ने लॉकडाउन में इंटीमेट शादी कर ली थी और प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने कुछ महीनों बाद बेटे अगस्त्य का वेलकम किया था.
पेरेंट्स को नहीं बताया था
हर्षा भोगले के शो क्रिकबज शो में 2020 में हार्दिक ने अपनी सगाई के बारे में बात की थी. हार्दिक ने बताया था कि 'मैंने बिना अपनी फैमिली से डिसकस किए बिना नताशा को प्रपोज करने का फैसल लिया था. मेरे पेरेंट्स को भी नहीं पता था कि मैं सगाई कर रहा हूं. दो दिन पहले मैंने क्रुणाल से कहा था- मुझे मेरी जिंदगी में कोई ऐसा मिल गया है जिसे मैं प्यार करता हूं और मैं एक बेहतर इंसान बन रहा हूं. उन्होंने मेरा सपोर्ट किया और कहा तुम्हे जो करना है करो.'
हार्दिक के बारे में नताशा को नहीं था पता
हार्दिक ने बताया कि जब हम पहली बार मिले तो उन्हें नहीं पता था कि मैं पॉपुलर क्रिकेटर था. हार्दिक ने कहा- 'मैंने उसे बात करके पा लिया. जिस जगह मैं उससे मिला, वहां उसने रात के 1 बजे किसी को टोपी पहने देखा, टोपी, चेन, घड़ी पहने हुए. इसलिए उसने सोचा कि वह 'अलग तरह का आदमी आया' है. उसके बाद से मैंने उससे बात करना शुरू कर दिया था और हम एक-दूसरे को जानने लगे थे. उसके बाद डेट किया और 31 दिसंबर को सगाई कर ली.
ये भी पढ़ें: ‘नचनिया’ बोलकर मजाक उड़ाते थे लोग, आज देश का स्टार इन्फ्लुएंसर है ये लड़का, फैन फॉलोइंग जान लगेगा झटका