Hardik Pandya आज उदयपुर में नताशा संग करेंगे शादी, जानिए-हल्दी, संगीत से लेकर तमाम रस्मों की डिटेल्स
Hardik Natasa Wedding: क्रिकेटर हार्दिक पांडया और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक आज शादी कर रहे हैं. कपल के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन कल शाम से शुरू हुए हैं और रस्में 15 फरवरी तक चलेंगी.
Hardik Natasa Wedding: भारत टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं. शादी के फंक्शन सोमवार से उदयपुर में शुरू हो गए हैं और अगले दो दिनों तक चलेंगे. शादी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन यानी आज होगी. इससे पहले दोनों ने 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज की थी. हालांकि इस बार दोनों पारंपरिक रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी करेंगे. समारोह उदयपुर के रैफल्स होटल में आयोजित किया जाएगा. दिलचस्प बात ये है कि कपल की शादी में इनका बेटा अगस्त्य भी मौजूद रहेगा.
15 फरवरी तक चलेंगी शादी की रस्में
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक सोमवार को शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे थे. इनके साथ परिवार के सदस्य और भारतीय क्रिकेटर इशान किशन भी आए हैं. शादी की रस्में शाम को शुरू हुईं, जो 15 फरवरी तक चलेंगी. मेहंदी की रस्म सोमवार को हुई जबकि हल्दी और संगीत जैसे कार्यक्रम मंगलवार को होंगे.
विराट-अनुष्का और अथिया-के एल राहुल उदयपुर हुए रवाना!
हार्दिक और नताशा की शादी में शरीक होने के लिए क्रिकेट और बॉलीवुड के कई सेलेब्स उदयपुर रवाना हुए हैं. इनमें न्यूल वेड कपल अथिया शेट्टी और के एल राहुल और विराट अनुष्का शामिल हैं. ये मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे.
2020 में हार्दिक नताशा ने की थी कोर्ट मैरिज
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक 2020 में महामारी के बीच शादी के बंधन में बंधे थे. ये 3 साल के बेटे के पैरेंट्स भी हैं. वहीं 2020 में हुई इनकी शादी में ज्यादा लोग नहीं आ पाए थे. इसलिए इस कपल ने ग्रैंड वेडिंग करने की प्लानिंग की और आज उदयपुर में ये जोड़ी फिर से शादी के बंधन में बंध रही है. कपल अपनी दोबारा शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. बीते दिन हार्दिक, नताशा और उनका बेटा तीनों ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते हुए भी स्पॉट हुए थे. वहीं फैंस भी इनकी शादी को लेकर काफी बेताब हैं.