Hardik Pandya Wrist Watch: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों लाइफ को खूब इंजॉय कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने कम समय में बड़ी सफलता हासिल की है. शानदार गेम के साथ साथ हार्दिक पांड्या अपना लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में हार्दिक अपनी रिस्ट वॉच फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक पांड्या की ये घड़ी खूब सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल हार्दिक की ये रिस्ट वॉट बेशकीमती है और इसकी कीमत अपर हाई क्लास लोगों को भी हैरान कर रही है.
देश विदेश में सनसनी मचाने वाली हार्दिक पांड्या की इस घड़ी की कीमत 5 पांच करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. कीमत तो आपने जान ली अब आपको बताते हैं इस घड़ी की खासियतें:
हार्दिक पांड्या की ये घड़ी Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 ब्रांड की है. घड़ी हीरे और पन्ना जैसे तमाम बेशकीमती रत्नों से बनी हैं. ये हार्दिक के सबसे कीमती प्रॉपर्टीज में शुमार है.
बता दें कि हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. ये उनकी कड़ी मेहनत ही है, जिसने आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचा दिया है. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या को महंगी घड़ियों और गाड़ियों का शौक है. इन दोनों भाइयों ने मुंबई में 30 करोड़ का आलीशान फ्लैट खरीदा है. हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के इस फ्लैट में 8 बेडरूम हैं. इन भाइयों का ये आलीशान घर 3838 स्क्वायर फीट में बना हुआ है.