Hari Har Song: रिलीज हुआ पृथ्वीराज का गाना हरि हर, अक्षय बोले- पूरे करियर में नहीं सुना ऐसा गाना
Hari Har Song: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे में फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'हरि हर' भी इंटरनेट पर अपना कब्जा बनाए हुए है.
![Hari Har Song: रिलीज हुआ पृथ्वीराज का गाना हरि हर, अक्षय बोले- पूरे करियर में नहीं सुना ऐसा गाना Hari Har Song: Hari Har, the song of Prithviraj released, Akshay said – I have not heard such a song in my entire career Hari Har Song: रिलीज हुआ पृथ्वीराज का गाना हरि हर, अक्षय बोले- पूरे करियर में नहीं सुना ऐसा गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/5d0d1d9ebc1999956b125e759c568b35_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hari Har Song: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे में फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'हरि हर' भी इंटरनेट पर अपना कब्जा बनाए हुए है. इसी गाने को लेकर एक्टर अक्षय कुमार ने दावा किया है कि इससे ज्यादा बेहतर ऐतिहासिक गाना उन्होंने पहले नहीं सुना.
इसको लेकर अक्षय कुमार ने कहा, मुझे लगता है कि फिल्म पृथ्वीराज में गाना हरि हरि इस फिल्म की जान है. और साथ ही मैं सम्राट पृथ्वीराज चौहान की साहसी भावना को सलाम भी करता है, जिन्होंने अपनी मातृभूमि को बचाने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया.
'हरि हर' जो गाना है वो भारत की रक्षा के लिए शक्तिशाली राजा के संकल्प की कहानी से भरा हुआ है, यही कारण है कि मैं गीत के साथ इतनी गहराई से जुड़ता हूं. साथ ही अक्षय कहते हैं कि, यह सम्राट पृथ्वीराज के जीवन के सार को पकड़ता है और उनकी मजबूत मूल्य प्रणाली का प्रतिनिधित्व करता है जिसने उन्हें निडर राजा बना दिया.
View this post on Instagram
'हरि हर' एक ऐसा गीत है जिससे मुझे संगीत सुनने के पहले पल से ही प्यार हो गया था. आज भी, मैं इसे बहुत बार सुनता हूं क्योंकि यह सबसे देशभक्ति गीतों में से एक है जिसे मैंने अपने पूरे अभिनय करियर में सुना है. बता दे फिल्म 'पृथ्वीराज' का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. इससे पहले चंद्रप्रकाश टेलीविजन महाकाव्य 'चाणक्य' और फिल्म 'पिंजर' के निर्देशन कर चुके हैं.
इस फिल्म से डेब्यू करने वाली मानुषी छिल्लर ने पृथ्वीराज में की प्रिय संयोगिता की भूमिका निभाई है और उनका लॉन्च निश्चित रूप से 2022 के सबसे बहुप्रतीक्षित डेब्यू में से एक है. यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)