Harish Kumar: हिंदी सिनेमा में कई एक्टर्स और कई एक्ट्रेसेस ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीता है. कई सेलेब्स आगे जाकर सुपरस्टार बने तो कई सितारें आगे जाकर गुमनाम हो गए. हरीश कुमार भी एक ऐसे ही एक्टर रहे. हरीश कुमार ने पहली ही फिल्म से धूम मचा दी थी.


बॉलीवुड में लीड एक्टर के रुप में काम करने से पहले उन्होंने चाइल्ड एक्टर के रुप में काम किया था. इसके बाद वे बतौर लीड एक्टर अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे. हालांकि एक हादसे ने उनके करियर पर ग्रहण लगा दिया था. वे रातोंरात स्टार बनने के बावजूद आगे जाकर फ्लॉप हो गए थे.


4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया डेब्यू


हरीश कुमार का जन्म 1 अगस्त 1975 को हैदराबाद में हुआ था. उन्होंने महज चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में एंट्री ली. एक्टर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में 1979 से लेकर 1987 तक 19 फिल्मों में कमा किया. इसके बाद लीड एक्टर के रुप में फिल्मों में नजर आए. 


बॉलीवुड से पहले किया था साउथ डेब्यू




हरीश ने बॉलीवुड से पहले साउथ सिनेमा में लीड एक्टर के रुप में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म थी 'प्रेमा खैदी (Prema Khaidi)'. प्रोड्यूसर डी. रामानायडू की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसने दर्शकों का दिल जीत लिया था.


15 की उम्र में करिश्मा संग किया था बॉलीवुड डेब्यू 


साउथ में पहली ही फिल्म से तहलका मचाने वाले हरीश कुमार ने बॉलीवुड डेब्यू में भी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था. 'प्रेमा खैदी' बनाने वाले प्रोड्यूसर ने हिंदी में इसी नाम से फिल्म 'प्रेम कैदी' बनाई थी. साल 1991 में आई इस फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर ने काम किया था. ये करिश्मा की भी डेब्यू फिल्म थी. उस समय करिश्मा 16 जबकि हरीश सिर्फ 15 साल के थे.


इस हादसे ने बर्बाद कर दिया करियर




हरीश ने 'कुली नंबर 1' और 'तिरंगा' सहित और भी कई फिल्मों में काम किया था. 2001 की फिल्म 'इंतकाम' के बाद वे बॉलीवुड से दूर होते चले गए. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हरीश का लगातार वजन बढ़ना उनके करियर में रुकावट बनने लगा था. मोटापे के चलते उनका लुक बदलने लगा और उन्हें काम भी नहीं मिल पा रहा था. 


अन्य रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जाता है कि उन्हें रीढ़ की हड्डी में दर्द होने लगा था जिससे कि उनका उठना-बैठना तक मुश्किल हो गया था. बता दें कि हरीश लंबे समय से बॉलीवुड से दूर है. हरीश ने 2012 में फिल्म 'चार दिन की चांदनी' से कमबैक किया था. लेकिन फिल्म फ्लॉप रही थी.


यह भी पढ़ें:‘मैं अपने बाप की भी नहीं सुनती’, क्यों ट्रोलर्स पर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ?