Sapna Choudhary Cheating Case: हरियाणा की डासंर और सिंगर सपना चौधरी एक समय अपने गानों और डांस के चलते देशभर में खूब चर्चा में रही. इसके बाद उन्हें बिग बॉस में भी देखा गया था जहां से उन्हें और ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली. वहीं अब सपना चौधरी फिर से चर्चा में है. सपना पर एक हाई-प्रोफाइल केस में धोखाधड़ी का आरोप लगा है.


सपना चौधरी एक कानूनी पचड़े में फंस गई है. साल 2021 के एक केस के चलते सपना को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. पुलिस ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला क्या है.


शख्स ने लगाया पैसों की धोखाधड़ी का आरोप






सपना पर पवन चावला नाम के एक व्यक्ति ने पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. पवन चावला ने डांसर और सिंगर के खिलाफ साल 2021 में दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज कराई थी. पवन ने शिकायत में बताया था कि सपना चौधरी ने उनसे पैसों की धोखाधड़ी की.


पवन से बिजनेस के बहाने पैसे लेने का आरोप


पवन चावला ने दिल्ली पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में खुलासा किया था कि सपना ने उनसे बिजनेस का बहाना बनाकर पैसे लिए थे. हालांकि सपना पर आरोप है कि उन्होंने और उनकी फैमिली ने उन पैसों का इस्तेमाल बिजनेस में न करके दूसरे कामों में किया. 


इस मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने IPC की धारा 420 और धारा 406 के तहत अपराध को ध्यान में रखते हुए सिंगर को समन भेजा था. हालांकि इसके बावजूद सपना कोर्ट में पेश नहीं हुई. इसके बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. सपना को मंगलवार को भी कोर्ट में पेश होना था. लेकिन वे इस बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुई. 


यह भी पढ़ें: हम लोग हिंदू है..' दोबारा जन्म मिले तो भगवान मुझे लड़का बनाना, लता मंगेशकर ने क्यों कही थी ऐसी बात