King Of Rap: मशहूर इंडियन रैपर, जो साउथ फिल्मों में बना खलनायक, अंडरवर्ल्ड से खौफजदा होकर छोड़ दिया था देश
King Of Rap Baba Sehgal: बाबा सहगल को इंडिया का पहला रैपर कहा जाता है. उन्होंने 90 के दशक में अपने रैप सॉन्ग्स से जबदस्त सुर्खियां बटोरी थीं. वह एक्टिंग में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं.
King Of Rap Baba Sehgal: पिछले कुछ सालों में हनी सिंह (Honey Singh), बादशाह (Badshah) और रफ्तार (Raftaar) जैसे रैपर ने अपने गानों से फैंस को काफी इम्प्रेस किया है. सभी ने अपने गानों के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. ये रैपर्स यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. हालांकि, एक ऐसे रैपर हैं, जिन्होंने सालों पहले ये कारनामा कर दिखाया था. उन्हें 'किंग ऑफ रैप' के नाम से जाना जाता है. वो कोई और नहीं बल्कि बाबा सहगल (Baba Sehgal) हैं.
भारत के पहले रैपर हैं बाबा सहगल
'किंग ऑफ रैप' यानी बाबा सहगल को देश का पहला रैपर कहा जाता है. उनका असली नाम हरजीत सिंह सहलग है. उन्होंने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की लेकिन करियर के पीक पर उन्हें भारत छोड़ना पड़ गया था. बाबा सहगल ने साल 1990 में 'दिलरुबा' एल्बम से अपना करियर शुरू किया. 1992 में उनका गाना 'ठंडा ठंडा पानी' बहुत पॉपुलर हुआ, जिसके 5 मिलियन कैसेट्स बिके थे. ये उनका पहला रैप सॉन्ग था, जो बड़ा सक्सेस हुआ. बाबा सहगल पहले इंडियन आर्टिस्ट हैं, जिनका म्यूजिक वीडियो एमटीवी एशिया पर ब्रॉडकास्ट हुआ था.
View this post on Instagram
चर्चा में रहे बाबा सहगल के ये रैप सॉन्ग्स
बाबा सहगल के 'मैं भी मडोना', 'बाबा बचाओ ना', 'मिस 420', 'तोरा तोरा', 'लूम्बा लूम्बा', 'इंडियो रोमयो' जैसे गाने बहुत पॉपुलर हुए थे. इसके अलावा बाबा सहगल बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने भी डायरेक्ट कर चुके हैं, जिसमें 'भूत अंकल', 'नालायक' शामिल हैं. इसके अलावा वह टीवी शो 'संता एंड बंता न्यूज अनलिमिटेड' शो के लिए एंकरिंग भी कर चुके हैं.
अंडरवर्ल्ड के डर से छोड़ना पड़ा भारत
90s में जब बाबा सहगल का करियर फल-फूल रहा था तो उस वक्त बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में अंडरवर्ल्ड का प्रभाव भी बढ़ता जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड से बाबा सहगल को धमकियां भी मिलती रहती थीं, लेकिन उन्होंने हमेशा नजरअंदाज किया, लेकिन जब गुलशन कुमार की हत्या हुई, तब बाबा सहगल अपने बने बनाए करियर को छोड़कर सिंगापुर में जाकर शिफ्ट हो गए.
View this post on Instagram
साउथ फिल्मों में किया विलेन का रोल
म्यूजिक के अलावा बाबा सहगल (Baba Sehgal) एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने Rudhramadevi में बतौर एक्टर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था. इसके बाद वह Achcham Yenbadhu Madamaiyada में खलनायक के रोल में दिखे. बाबा सहगल 'माई फ्रेंड गणेशा' मूवी का भी हिस्सा रह चुके हैं. इतना ही नहीं रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 1 में बाबा सहगल ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी. 'बिग बॉस' के घर पर उन्होंने 18 दिन बिताए थे.