तीन महीने पहले ही हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स बनकर देश को गौरवान्वित किया. हर किसी को हरनाज की उपलब्धि पर नाज़ हुआ और अब ये हसीना एक्टिंग में डेब्यू भी करने जा रही हैं. हालांकि ये उनका बॉलीवुड डेब्यू नहीं है बल्कि वो पंजाबी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम है Bai Ji Kuttange.


उपासना सिंह के बेटे होंगे हीरो
इस पंजाबी मूवी में जहां हरनाज कौर संधू फीमेल लीड रोल निभाएंगीं तो वहीं उनके अपोजिट होंगे कपिल शर्मा शो में बुआ के किरदार में नजर आने वालीं उपासना सिंह के बेटे नानक. इस फिल्म को उपासना सिंह के प्रोडक्शन बैनर तले ही बनाया जा रहा है. जिसमें हरनाज और नानक के अलावा हीरो देव खरोद, गुरप्रीत घुग्गी और उपासना सिंह भी होंगे. 






फिल्म की रिलीज डेट भी आई सामने
हरनाज कौर संधू की डेब्यू मूवी इसी साल रिलीज होगी. 27 मई, 2022 की रिलीज डेट फाइनल की गई है. वहीं बॉलीवुड डेब्यू को लेकर हरनाज का मानना है कि अभी कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगी क्योंकि उन्हें मिस यूनिवर्स बने अभी सिर्फ 3 महीने से ही हुए हैं और उन्हें काफी कुछ करना है. लेकिन एक्टिंग की फील्ड में उनकी एंट्री अब बस होने ही वाली है. वहीं इन दिनों हरनाज संधू अपने बढ़े हुए वजन को लेकर काफी चर्चा में हैं.    


Celiac नाम की बीमारी से जूझ रही हैं हरनाज
आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का वजन हाल ही में काफी बढ़ गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल तक किया जाने लगा लेकिन इसके बारे में हरनाज ने रिवील किया कि वो Celiac नाम की बीमारी से जूझ रही हैं जिसमें उन्हें अपना वजन मैनेज करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से उनका वजन एकाएक इतना बढ़ता जा रहा है.  


ये भी पढ़ेंः  RRR की सक्सेस पार्टी में जमकर नाचे एसएस राजामौली, निभाया जूनियर एनटीआर से किया वादा