बहन सोनम की शादी पर हर्षवर्धन कपूर ने लिखा दिल को छू लेने वाला मैसेज
सोनम कपूर की जिंदगी के इस अहम दिन पर उनको बॉलीवुड जगत से लेकर उनके फैंस तक ने कई तरह से मुबारकबाद दी लेकिन उनकी जिंदगी के इस सबसे खास शख्स ने उनके इस खास दिन पर जो लिखा वो दिल को छू लेने वाला है.
नई दिल्ली: सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने आज एक साथ फेरे लिए जिसके बाद दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. इस जोड़े की शादी में तमाम बॉलीवुड की हस्तियों ने हिस्सा लिया. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चली इस शादी में बॉलीवुड के नामी हस्तियों की मुस्कान भरी कई तस्वीरें भी देखने को मिली. लोगों ने इस जोड़ी को बधाइयां और वेल विशेज दिए, सोनम कपूर की जिंदगी के इस अहम दिन पर उनको बॉलीवुड जगत से लेकर उनके फैंस तक ने कई तरह से मुबारकबाद दी लेकिन उनकी जिंदगी के इस सबसे खास शख्स ने उनके इस खास दिन पर जो लिखा वो दिल को छू लेने वाला है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर की जिन्होंने न सिर्फ सोनम की अब तक की जिंदगी में एक जिम्मेदार भाई की तरह उनके साथ एक साये की तरह रहे बल्कि जिंदगी के हर उस जरूरत भरी घड़ी में उनका साथ दिया. कल जब सोनम विदा हो जाएंगी तब हर्षवर्धन कपूर ही होंने जिन्हें सोनम सबसे ज्यादा यादा आने वाली हैं.
हर्षवर्धन कपूर ने इंस्टाग्राम पर सोनम और आनंद की तस्वीर को शेयर कर दिल की गहराईयों से इस जोड़ी को शुभकामनाएं दी हैं. हर्षवर्धन ने लिखा, ''आपके जैसा और आपके जैसे बड़ा दिलवाला आज के वक्त में कोई नहीं है. आनंद आप एक लकी इंसान हैं, लेकिन याद रहे सोनम की जिंदगी में पहले मैं आया था. आप दोनों को जिंदगी भर की खुशियां और प्यार नसीब हो.''
बता दें सोनम की शादी के दौरान उनके भाई हर्षवर्धन कपूर हर समारोह में काफी मेहनत करते दिखे. उन्होंने प्रोग्राम में आने वाले मेहमानों की खातिरदारी में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. सोनम कपूर की शादी में हर्षवर्धन एक अच्छे भाई की तरह अपना हर फर्ज निभाते नजर आए. लेकिन सोनम कपूर की शादी के दिन यानि आज जो तस्वीर सामने आई वो, वाकई काबिले तारीफ है.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की रस्म पूरी होने के बाद हर्षवर्धन कपूर खुद बाहर आकर अपने हाथों से मीडिया कर्मियों को मिठाई बांटते नजर आए. उन्होंने बाहर खड़े मीडिया वालों को डब्बा बंद मिठाई भेंट की. हर्षवर्धन के इस कदम से लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.