Harsh Varrdhan Kapoor Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार किड्स की भरमार है, जो अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो हुए हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) जैसे सितारे फिल्मों में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं, लेकिन ऐसा स्टार किड है जो फिल्मी माहौल में पले-बढ़े हैं, लेकिन 7 साल के करियर में उन्होंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. उनका नाम हैं 'हर्षवर्धन कपूर' (Harsh Varrdhan Kapoor). पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) 66 की उम्र में फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में छाए हुए हैं, लेकिन बेटे हर्षवर्धन कपूर आज भी बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे हैं. 9 नवंबर को हर्षवर्धन कपूर का जन्मदिन होता है. इस मौके पर उनकी फिल्मी जर्नी पर एक नजर डालते हैं. 


डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई डिजास्टर
अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर भी बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी हैं, लेकिन बेटे हर्षवर्धन कपूर तमाम कोशिशों के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर हर बार फेल हुए हैं. उन्होंने साल 2016 फिल्म 'मिर्जया' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस मूवी में उनके साथ सैयामी खेर की जोड़ी नजर आई थी, लेकिन पहली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. 'मिर्जया' की हालत ये हुई कि ये फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी.






बजट तक नहीं निकाल पाई थी दूसरी मूवी 
साल 2018 में हर्षवर्धन कपूर फिल्म 'भावेश' जोशी में दिखे. इसमें उनका लीड रोल था, लेकिन किस्मत ने फिर उनक साथ नहीं दिया. हर्षवर्धन ने फिल्म में सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी, लेकिन कहानी लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. नतीजा वही हुआ जो इससे पहले 'मिर्जया' का हुआ था. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 करोड़ में बनी फिल्म 'भावेश जोशी' सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई थी.






नहीं मिला पिता अनिल कपूर और बहन सोनम जैसा फेम 
वैसे फिल्मों के अलावा हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) ओटीटी पर भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ 'एके वर्सेज एके' (Ak Vs AK) और 'थार' (Thar) जैसी मूवीज में काम किया है. ये दोनों फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थीं, लेकिन हर्षवर्धन कपूर को अब तक वो सफलता नहीं मिली, जिसे उनके पिता अनिल कपूर और बहन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बहुत पहले हासिल कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें- जब दिवाली पर बॉलीवुड सितारों की चमकी किस्मत, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बरसात, इन फिल्मों ने की थी छप्परफाड़ कमाई