Malhotra Viral Dance: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब 12 साल की हो गई हैं. फिलहाल अभी हर्षाली सिनेमा जगत से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके फैंस हर्षाली के डांस, एक्सप्रेशन के साथ-साथ उनकी सादगी और मासूमियत के कायल हो गए हैं.


हर्षाली ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ब्लैक ड्रैस पहने एक इंग्लिश सॉन्ग It has pockets पर डांस करती नजर आई हैं. डांस के दौरान हर्षाली के क्यूट एक्सप्रेशन के साथ ही उनके जबरदस्त मुव्स फैंस को उनका दिवाना बना रहे हैं.






वीडियो को हर्षाली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसे उन्होंने It has pockets टाइटल दिया है. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो का काफी सराहा जा रहा है. वीडियो को अभी तक 35 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को भारी मात्रा में लव रिएक्शन मिल रहे हैं.


फिलहाल हर्षाली सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' का किरदार निभाने के लिए उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब उनके फैंस उनको एक बार फिर बड़े पर्दे पर अभिनय करते देखना चाहते हैं. वहीं हर्षाली अपने डांस वीडियो और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.


इसे भी पढ़ेंः
न था किचन, न ही था बॉथरुम...इतने छोटे घर में रहते थे Vicky Kaushal, Into The Wild में Bear Grylls के साथ शेयर की अपनी जर्नी


Saif Ali Khan की एक्स-वाइफ Amrita Singh से कभी क्यों नहीं मिलीं Kareena Kapoor, बताई थी वजह