ऑनस्क्रीन मां अपर्णा कुमार को डेट कर रहे हैं हर्षद अरोरा, एक्टर ने की पुष्टि
एक्टर हर्षद चोपड़ा ने अपने रिलेशनशिप पर बोलते हुए इस बात का खुलासा कर दिया है कि वह अपर्णा को डेट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिससे उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल उठने लगे थे.
![ऑनस्क्रीन मां अपर्णा कुमार को डेट कर रहे हैं हर्षद अरोरा, एक्टर ने की पुष्टि Harshad Arora is dating onscreen mother Aparna Kumar ऑनस्क्रीन मां अपर्णा कुमार को डेट कर रहे हैं हर्षद अरोरा, एक्टर ने की पुष्टि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/15201447/pjimage-19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः टेलीविजन के चर्चित शो 'बेइंतहा' फेम एक्टर हर्षद चोपड़ा ने रिलेशनशिप की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने एक्ट्रेस अपर्णा कुमार के साथ अपने रिलेशन की खबरों पर मुहर लगा दी है.
हर्षद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनसे कई लोगों ने सवाल किए थे. इस बात उन्होंने खुलासा करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह अपर्णा को डेट कर रहे हैं. हालांकि हर्षद ने अभी अपनी शादी को लेकर कोई खुलासा किया है.
स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में हर्षद ने बताया कि वह अपर्णा को डेट कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस बात का खंडन कर दिया की उन्होंने अपर्णा से शादी कर ली है. शेयर की गई तस्वीर में अपर्णा की मांग में सिंदूर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अपर्णा ने अपने शो के मेकअप के दौरान लगाया था.
बता दें कि एक्टर हर्षद चोपड़ा ने 'बेइंतहा' से काफी सुर्खियां बटोरी थी. हर्षद चोपड़ा और अपर्णा कुमार ने 'मायावी मलंग' में एक साथ काम किया था.
इस शो में अपर्णा ने हर्षद की मां को रोल किया था. वर्तमान में अपर्णा कलर्स चैनल के शो 'नागिन 4' में अभिनय कर रही हैं. वहीं हर्षद SAB टीवी के 'तेरा क्या होगा आलिया' में 'आलोक परिहार' के रूप में दिखाई दे रहे हैं.
अपने लेटेस्ट लुक से सारा अली खान ढहा रही हैं कहर, नजर आईं बेबी पिंक ड्रेस में
कोरोना का खौफ: रोकी गई शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग, अभिनेता ने ट्वीट कर दी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)