अंग्रेजी सॉन्ग Dinero पर थिरकती दिखीं 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सूपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' के किरदार में देखा गया था. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
![अंग्रेजी सॉन्ग Dinero पर थिरकती दिखीं 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Harshali Malhotra was seen dancing on the English song Dinero अंग्रेजी सॉन्ग Dinero पर थिरकती दिखीं 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/c9ee63fd319417fa33c0b2775efc559a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में बाल कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उन्हें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सूपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' के किरदार में देखा गया था. जिसमें उनके किरदार और अभिनय का कोफी सराहा गया, जिसका परिणाम है कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तकरीबन 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ ही अपने डांस वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आते हैं. हाल ही में उन्होंने एक डांस वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
हर्षाली मल्होत्रा के शेयर किए गए वीडियो में उन्हें एक अंग्रेजी गाने पर शानदार डांस मूव्स करते देखा जा सकता है. हर्षाली मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शएयर की है, जिसमें वह अंग्रेजी सॉन्ग Dinero पर डांस करती दिख रही हैं. शेयर किए गए वीडियो में हर्षाली मल्होत्रा ब्लैक स्कर्ट और ब्राउन टीशर्ट पहने दिख रही हैं. हर्षाली मल्होत्रा का यह वीजियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तकरीबन 97 हजार लोगों ने पसंद किया है.
आपको बता दें, हर्षाली मल्होत्रा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से की थी. इस फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा मुन्नी का किरदार निभाती हुई दिखाई दी थी. हर्षाली मल्होत्रा को इस फिल्म ने रातोंरात सफलता दिलाई थी. फिल्म में हर्षाली के जबरदस्त अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था. साथ ही सलमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को पसंद आई थी.
इसे भी पढ़ेंः
Soni Razdan की दोनों बेटियां Alia Bhatt- Shaheen Bhatt से करती हैं बहुत प्यार, थ्रोबैक फोटो की शेयर कर लिखी खास बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)