Harshdeep Kaur Love Story: इस सिंगर ने दोस्त में ही ढूंढ लिया था दूल्हा, जानें क्यों पहनती हैं पगड़ी?
Harshdeep Kaur: उनकी आवाज का जादू सीधे लोगों के दिल पर छा जाता है और वह उससे बाहर निकलने के बारे में सोच ही नहीं पाते. बात हो रही है दिलकश सिंगर हर्षदीप कौर की. आइए जानते हैं उनके कुछ किस्से.
Harshdeep Kaur Marriage Anniversary: ऊपर वाला इस धरती पर कभी-कभी ऐसे नगीने भेज देता है, जो अपनी रूहानियत से पूरे जग में मधुरता और प्यार फैला देते हैं. कुछ ऐसी ही रूहानियत लिए जन्मी मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर इतनी मशहूर हैं कि देश के कोने-कोने में उनके फैंस मौजूद हैं. अपनी आवाज से लाखों दिलों को 'गुड़ नाल इश्क मीठा' कराने वाली हर्षदीप करोड़ों लोगों के जेहन में बसती हैं. लेकिन प्यारी सी आवाज की मालकिन इस सिंगर के दिल में बचपन से बस एक ही नाम बसता था और वह नाम मनकीत सिंह का था. आज हर्षदीप और मनकीत अपनी शादी की आठवीं सालगिरह मना रहे हैं. आइए हम आपको दोनों की प्यारी सी लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं.
बचपन की यारी सबसे प्यारी
वाहेगुरु की कृपा से महज छह साल की उम्र से 'इक ओंकार' गाने वाली हर्षदीप पढ़ाई करते-करते कब 'कतिया करूं' करने लगीं किसी को भी पता नहीं लगा. हालांकि, एक शख्स ऐसा था, जिन्हें हर्षदीप की हर छोटी-छोटी से बात का पता होता था. वह और कोई नहीं, बल्कि उनके बेस्ट फ्रेंड मनकीत सिंह थे. कहते हैं न इश्क में डूबे दो दोस्तों को वक्त ही समझाता है कि उनके बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है. ऐसा ही कुछ हर्षदीप और मनकीत के साथ हुआ. दोनों कहने को तो बचपन से ही दोस्त थे. साथ पढ़ना, साथ खेला करते थे, लेकिन दोनों की दोस्ती में इश्क की एंट्री तब हुई, जब हर्षदीप ने दिल्ली से मुंबई का रुख किया.
दोस्त में मिला हमसफर
अनजान शहर और अनजान लोगों के बीच हर्षदीप के लिए मनकीत एक ऐसे साथी बनकर उभरे, जिसने उन्हें मायानगरी की चकाचौंध भरी दुनिया में कभी अकेला नहीं पड़ने दिया. दिल्ली से मुंबई पढ़ाई करने आई हर्षदीप की मुलाकात अचानक एक दिन वर्षों बाद मनकीत से हुई. बस फिर क्या था बचपन की यह दोस्ती धीरे-धीरे गहरी...और गहरी होती गई और समय के साथ इस दोस्ती का रंग इतना गाढ़ा हो चला कि हर्षदीप और मनकीत को कभी किसी तीसरे की जरूरत महसूस नहीं हुई. दोनों को एक-दूसरे साथ अच्छा लगने लगा और अक्सर साथ समय बिताने लगे. हर्षदीप और मनकीत कुछ इस तरह एक-दूसरे के पीछे 'झक मार के' पड़ गए और बस दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं लगा.
शादी कर दोस्ती को दिया प्यार का नाम
छह भाषाओं में गाने गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली हर्षदीप की आवाज और चाहतों की गूंज मनकीत के दिलों-दिमाग में कुछ इस तरह गूंजी कि वह 'सूफी सुल्ताना' को अपना दिल हार बैठे. दोनों के बीच पहले प्यार हुआ....फिर इकरार हुआ और फिर दोनों ने 'ट्विस्ट कमरिया' करते-करते शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. हर्षदीप और मनकीत ने प्यारी सी लव स्टोरी को 20 मार्च, 2015 को शादी करके जन्मों-जन्मों के रिश्ते में तब्दील कर लिया. आज से आठ साल पहले हर्षदीप और मनकीत ने परिवार और दोस्तों के बीच शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम हुनर सिंह है.
हर्षदीप का पगड़ी कनेक्शन
हर्षदीप की जिंदगी में प्यार और उनके गानों के साथ-साथ कुछ दिलचस्प है तो वह उनका गाने गाते वक्त पगड़ी पहनना है. इस पगड़ी को देख लोगों के मन में कई बार सवाल भी उठे. दरअसल, इसके पीछे एक खास वजह है और वह यह है कि 'जुनून कुछ कर दिखाने का' शो में हर्षदीप सिर ढंककर गाना चाहती थीं. ऐसे में सिंगर ने अपने जीजा के कहने पर पगड़ी पहनकर गाना गाया और तब से शुरू हुआ यह सफर आज भी जारी है.