Harshali Malhotra Eid Video: झूमर पाशा और सूट पहन कर हर्षाली मल्होंत्रा ने ईद पर दिखाया चांद सा चेहरा, फैंस ने जमकर की तारीफें
Harshali Malhotra Eid Video: फिल्म बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर खास अंदाज में फैंस को ईद की बधाई दी है. एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल स्टाई वाला ईद लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
![Harshali Malhotra Eid Video: झूमर पाशा और सूट पहन कर हर्षाली मल्होंत्रा ने ईद पर दिखाया चांद सा चेहरा, फैंस ने जमकर की तारीफें harshhali malhotra is allset for eid celebration shares instagram video with traditional look Harshali Malhotra Eid Video: झूमर पाशा और सूट पहन कर हर्षाली मल्होंत्रा ने ईद पर दिखाया चांद सा चेहरा, फैंस ने जमकर की तारीफें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/dc17aaae1f29a7eeea54ed572d339eb71712843586528119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harshali Malhotra Eid Video: बॉलीवुड की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा की खूबसूरती और मासूमियत का हर कोई कायल है. एक्ट्रेस को सलमान खान की साल 2015 में आई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में देखा गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस को उनके मुन्नी वाले कैरेक्टर से खूब फेम मिला था. जिसके बाद से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. ईद के मौके पर जब बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में हर्षाली ने भी अपने ईद लुक का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.
कैसा है हर्षाली का ईद लुक
हर्षाली मल्होत्रा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हर्षाली ट्रेडीशनल लुक में नजर आ रही हैं. नीले शिमरी सूट में हर्षाली बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने ईद लुक को कंप्लीट करने के लिए हाथों में कुंदन के कड़े और मांग टीका लगाया हुआ हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने झूमर पाशा पहना हुआ है.
वीडियो में हर्षाली चांद नजर आ गया गाने पर अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है - चांद नजर आया क्या ? #ईद मुबारक. एक्ट्रेस के इस वीडियो को शेयर करने के कुछ ही घंटों में 6 मिलियन बार देखा गया है. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें अलग अलग अंदाज में ईद की बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - आप तो खुद चांद जैसी लग रही हैं. वहीं दूसरे यूजर ने हर्षाली से उनके अगली फिल्म के बारे में पूछा.
View this post on Instagram
मिलियन में हैं एक्ट्रेस की फैन फॉलोविंग
बात करें उनकी फैन फॉलोविंग की तो एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन लोग फालो करते हैं. हर्षाली अक्सर फैंस के साथ अपने लेटेस्ट ट्रेंडिंग डांस वीडियो शेयर करती हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर नई नई लिपसिंग वाली रील्स भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. बात करें एक्ट्रेस की फिल्म बजरंगी भाईजान की तो इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक ऐसी बच्ची का किरदार निभाया था जो बोल नहीं सकती थी. पाकिस्तान से ये बच्ची गलती से भारत आ पहुंचती है. तब इसकी मुलाकात होती है फिल्म के मेन होरो बजरंगी भाईजान यानी कि सलमान खान से. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिर पर अपनी रिलीज के साथ ही बवाल काट दिया था. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 432.46 करोड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने फैंस को अपने खास अंदाज में किया ईद विश, हजारों फैंस की पूरी हुई 'मन्नत'!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)