'रेस 4' का हिस्सा होंगे हर्षवर्धन राणे? प्रोड्यूसर ने फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट
Race 4 Update: 'रेस 4' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए रमेश तौरानी ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने एक स्टेटमेंट में बताया है कि फिल्म के लिए उन्होंने दो एक्टर्स से बात की है.

Race 4 Update: 'रेस' के चौथे सीक्वल का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. 'रेस 4' की स्टार कास्ट को लेकर अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं. वहीं अब फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इस बारे में सारी अफवाहों को साफ कर दिया है. खबरें थीं कि हर्षवर्धन राणे फिल्म का हिस्सा होंगे. हालांकि रमेश तौरानी ने इससे साफ इनकार कर दिया है.
रमेश तौरानी ने बताया है कि 'रेस 4' के लिए उन्होंने दो बॉलीवुड सितारों से बात की है. एक स्टेटमेंट जारी करते हुए फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा- 'हम साफ करना चाहते हैं कि हम फिलहाल रेस फ्रैंचाइजी ('रेस 4') की अगली किस्त के लिए सिर्फ सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ चर्चा कर रहे हैं, जो अभी अपने स्क्रिप्टिंग फेज में है.'
'किसी दूसरे मेल या फीमेल एक्टर से कॉन्टैक्ट नहीं...'
रमेश तौरानी ने आगे कहा- 'इस लेवल पर किसी दूसरे मेल या फीमेल एक्टर से कॉन्टैक्ट नहीं किया गया है. हम मीडिया और सोशल मीडिया पेजों से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे झूठी खबरों से बचें और हमारी पीआर टीम से ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार करें.'
'रेस 4' के लिए चर्चा में हर्षवर्धन राणे
बता दें कि इससे पहले 'रेस 4' के लिए हर्षवर्धन राणे के साथ-साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का नाम भी सामने आ रहा था. हालांकि अब रमेश तौरानी ने सबकुछ साफ कर दिया है. अब देखना ये हैं कि 'रेस 4' के लिए सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा हामी भरेंगे या नहीं.
हर्षवर्धन राणे का वर्कफ्रंट
हर्षवर्धन राणे पिछले दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज पर हिट होने को लेकर चर्चा में थे. अब उनके पास 'सनम तेरी कसम 2' और 'दीवानियत' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं. 'दीवानियत' 2025 के आखिर तक रिलीज होगी जिसमें उनके साथ सोनम बाजवा दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड डेब्यू से फ्लॉप के सीक्वल तक, इन फिल्मों में दिखेंगे जूनियर NTR, 'देवरा 2' को लेकर दिया अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

