रेप के आरोप में सजा काट रहे हार्वे विंस्टीन का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव- रिपोर्ट्स
यूएस मीडिया में दावा किया गया कि रेप के चार्ज में सजा काट रहे हार्वीन को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. हार्वे विंस्टीन के कोरोना पॉजिटिव होने की सबसे पहली खबर अमेरिका के लोकल अखबार में छपी थी.
जेल में बंद हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. रविवार को यूएस मीडिया में दावा किया गया कि रेप के चार्ज में सजा काट रहे हार्वीन को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. हार्वे विंस्टीन के कोरोना पॉजिटिव होने की सबसे पहली खबर अमेरिका के लोकल अखबार में छपी थी. अखबार में ये दावा किया गया है कि विंस्टीन का टेस्ट किया गया है जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
वहीं, अमेरिकी मीडिया के मुताबिक विंस्टीन की स्पोक्सपर्सन ने फिलहाल इस पर कोई भी बयान देने से इंकार कर दिया है. वहीं, न्यूज एजेंसी एएफपी द्वारा ये भी दावा किया गया है कि एजेंसी ने जब न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट से बात करने की कोशिश की तो उनकी ओर से इस खबर पर कोई जवाब नहीं दिया गया.
एएफपी के मुताबिक हार्वे को बुधवार को दूसरी जेल में ट्रांसफर किया गया है जो कि न्यूयॉर्क सिटी में है. इससे पहले हार्वे सीने में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती थे. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि पिछले हफ्ते जेल के गार्ड को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद से जेल में कोरोना के और मामलों के सामने आने की आशंका बढ़ गई है.
आपको बता दें कि हार्वे विंस्टीन को दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामले में 23 साल की सजा सुनाई गई है. हॉलीवुड की सबसे शक्तिशाली शख्सियतों में से एक विंस्टीन को 25 फरवरी को न्यूयॉर्क की एक ज्यूरी ने यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार दिया था.
हार्वे पर क्रिमिनल सेक्सुअल एक्ट और दुष्कर्म जैसे आरोप लगाए गए थे, जिसमें उसे दोषी पाया गया. कुल पांच महिलाओं और सात पुरुषों की ज्यूरी ने पांच दिनों तक विचार-विमर्श करने के बाद हार्वे को थर्ड डिग्री रेप और फर्स्ट डिग्री आपराधिक यौन गतिविधि के मामले में दोषी पाया. बता दें कि हार्वे विंस्टीन पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने आरोप लगाए थे.